logo

Hisar Police ने चन्दन की लकड़ी के साथ पकड़ा "पुष्पा", ऐसे किया गिरफ्तार

Haryanaudpate News. हिसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक चन्दन की तस्करी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, देखिये कैसे की जा रही थी तस्करी..

 
Sandalwood
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hisar. हिसार पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर चंदन की लकड़ियों की तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार शख्स की पहचान जिलें के गांव मंगाली जाटान निवासी धर्मबीर के रुप में हुई है जिसके पास से पुलिस ने अवैध रूप से लाई गई 15 क्विंटल 13 किलोग्राम चंदन की लकड़ी बरामद की गई है. बरामद लकड़ियों की कीमत करीब 33 लाख रुपए बताई जा रही है.

अन्य खबर - Hisar में पत्नी की गला घोटकर हत्या, देखिये पूरा मामला

 

हिसार CIA पुलिस के एएसआई मांगेराम ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मंगाली जाटान निवासी धर्मबीर चंदन की लकड़ियों का अवैध व्यापार करता है. आज आयशर कैंटर में लाल चंदन की लकड़ियों सहित मंगाली जाटान में खड़ा है और लकड़ियां बेचने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत प्रभाव से मंगाली जाटान पहुंची. वहां पर एक लड़का आयशर कैंटर को स्टार्ट कर ड्राइवर की सीट पर बैठा था.

अन्य खबर - Hisar. के पार्कों में किया जाएगा ये काम, मेयर ने दिये खास निर्देश

 

 

घरेलू सामान के बीच छिपाई थी चंदन

पुलिस को देखते ही युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नही हो सका. पुलिस ने जब कैंटर की तलाशी ली तो घरेलू सामान के बीच लाल रंग की लकड़ियों की पेडियां दिखाई दी. लकड़ियों की पहचान करने के लिए पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर वन राज्य अधिकारी, हिसार मौके पर पहुंचे और लाल चंदन की लकड़ियां होने की पुष्टि की. बता दें कि मंगाली गांव में बड़े स्तर पर माला के मनके बनाने का काम किया जाता है.

केस दर्ज कर रिमांड पर लिया

पुलिस ने धर्मबीर से लकड़ियों के बिल और बिल्टी के बारे में पूछताछ की तो वह कुछ भी पेश नही कर सका. पुलिस ने बरामद लकड़ियों और कैंटर को कब्जे में लेकर थाना आजाद नगर हिसार में IPC की धारा 379/411/120B तथा वन एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को अदालत में पेश कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.