logo

Hisar. के पार्कों में किया जाएगा ये काम, मेयर ने दिये खास निर्देश

Haryanaudpate News. हिसार मे आयोजित पार्कों के सौंदर्यकरण प्रतियोगिता के पहले दिन मेयर गौतम सरदाना और नगर निगम के अफसरों ने जब पार्कों के सौंदर्य को देखा तो हैरान रह गए और दे दिये ये खास निर्देश..

 
Hisar News Nagar Nigam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हिसार के पार्कों की सुंदरीकरण प्रतियोगिता के पहले दिन जब मेयर गौतम सरदाना और नगर निगम अफसरों ने लोगों का कार्य देखा तो वे हैरान थे. पार्कों को सुंदर बनाने के लिए पार्क समितियों, संस्थाओं और आरडब्ल्यूए ने बेहतर कार्य किया हुआ था.

कहीं म्यूजिकल सिस्टम लगे, कहीं राष्ट्रीय ध्वज लगाया हुआ. किसी पार्क में पक्षियों के लिए नई किस्म के बसेरे तो कहीं पत्थर से डिजाइन बनाया हुआ था. लोगों के बेहतर कार्य को देखते हुए मेयर गौतम सरदाना ने निगम स्टाफ को पार्कों की वीडियो ग्राफी करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि ये वीडियो दूसरों को दिखाई जाएगी ताकि वे भी पार्क समितियों व संस्थाओं की से किए गए कार्योें से रूबरु हो. उसे जाने और पार्क सुंदरीकरण की ओर आकर्षित होकर अपना सहयोग इस कार्य के लिए दे.

Hisar Town Park

हरियाली बढ़ाने की दिशा में टीम ने किया बेहतर कार्य

निगम अफसरों ने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में लोगों का कार्य देखा तो वे भी हैरान रह गए. लोगों ने बहुत कम समय में पार्कों को बहुत सुंदर बनाया हुआ है. उनमें हरियाली बढ़ाई हुई थी. साथ ही पार्कों में फूलों के पौधे भी विशेषकर लगाए हुए थे ताकि पार्क की सुंदरता बढ़े.

Hisar Park

पार्कों में ये होंगी व्यवस्था

आगामी समय में जिन पार्कों में झूले और बैंच नहीं लगे हुए है उन पार्कों में झूले और बैंच लगाए जाएंगे. इसके अलावा पार्कों के सुंदरीकरण पर नगर निगम प्रशासन भी विशेष तौर पर ध्यान देगा. जैसे पगड्डी बनाने से लेकर पार्कों की चारदीवारी व अन्य कार्य करना. यह बात मेयर व निगम अफसरों ने जनता से कही कि पार्क में जो व्यवस्थाएं चाहिए वे निगम प्रशासन को बताए. जो संभव होगा वह कार्य किया जाएगा.

हिसार मेयर के अनुसार

शहर की विभिन्न पार्क समितियां पार्कों को सुंदर बनाने में दिल लगाकर काम कर रही है. नयी तकनीकों और फूलों व पौधों की नई किस्मों के साथ पार्क समितियों व वेलफेयर एसोसिएशन पार्कों को सुंदर बना रही है. जिस तरह से शहर की विभिन्न समितियों व संस्थाएं पार्कों को सुंदर व हरा भरा बनाने में लगी हुई है. उनका कार्य काबिले तारीफ है. मुझे उम्मीद है कि इसी प्रकार मेरे शहरवासी पार्कों व पर्यावरण को लेकर जागरूक रहे और अपने साथियों को जागरूक करेंगे.

-गौतम सरदाना, मेयर, नगर निगम हिसार.