Hisar में पत्नी की गला घोटकर हत्या, देखिये पूरा मामला
Haryanaudpate News. गाँव बुढ़ाखेड़ा मे महिला की हत्या मामले मे बरवाला के डीएसपी रोहतास सिहाग पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हरियाणा के हिसार के उकलाना थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह दुर्गाष्टमी पर दिल दहला देने वाली खबर आई है. करीब सप्ताह भर से गांव बुड्ढ़ाखेड़ा में किराए पर रहे रहे एक व्यक्ति ने आधी रात के बाद पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतका की दूसरी शादी हुई थी. सुबह उसकी बहन बुड्ढ़ा खेड़ा में पहुंची तो बैड पर उसका शव पड़ा था. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में लगता है कि हत्या गला घोंट कर की गई है. वारदात के बाद से पति फरार है.

रात 12 के बाद वारदात
जानकारी के अनुसार नारनौंद निवासी नीतू (27) की शादी गांव उगालन के राहुल (30) के साथ हुई थी. राहुल नशेड़ी किस्म का है और वह पत्नी के साथ फिलहाल उकलाना थाना क्षेत्र के गांव बुड्ढाखेड़ा में बिश्नोई मंदिर के पास एक सप्ताह से किराए के मकान में रह रहा था. यह हवेलीनुमा मकान है और यहां कई अन्य परिवार भी रहते हैं. पड़ोसियों ने बताया कि वे रात को 12 बजे सोए थे, तब तक कोई वारदात नहीं हुई थी. इसके बाद वे सो गए. कूलर पंखों की आवाज मे कोई शोर शराबा सुनाई नहीं पड़ा था.
अन्य खबर- 5 साल के जश की पोस्ट्मॉर्टेम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, ऐसे की गयी जश की हत्या

फोन नहीं उठाया तो पहुंची बहन
नीतू और राहुल के बीच वैवाहिक जीवन फिलहाल सामान्य नहीं चल रहा था. दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था. नीतू के मायके के लोग भी बेटी को लेकर चिंतित थे. शनिवार सुबह नीतू की बहन रीतू ने हाल चाल जानने के लिए बहन के पास फोन किया, लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला. इससे चिंतित रीतू बहन के घर गांव बुड्ढाखेड़ा पहुंच गई. वहां कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर बेड पर नीतू का शव पड़ा था. उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां आए. इसके बाद सूचना उकलाना थाना पुलिस को दी गई.

दूसरी शादी थी नीतू की
मृतका नीतू की राहुल के साथ दूसरी शादी हुई थी. इससे पहले उसकी शादी दलजीत के साथ हुई थी. दोनों के दाे साल का एक बेटा भी हुआ. इसके बाद दलजीत के साथ उसका झगड़ा हो गया और 2022 में ही दोनों में तलाक हो गया. नीतू अपने दो साल के बेटे को लेकर मायके आ गई. बाद में परिजनों ने उसकी दूसरी शादी गांव उगालन के राहुल के साथ कर दी. शादी के बाद से ही राहुल व नीतू में झगड़ा शुरू हो गया. शायद झगड़े का कारण पहले पति से हुआ उसका बच्चा था.अब राहुल ने उसकी तकिए से मुंह व गला घोंटकर हत्या कर दी.
डीएसपी ने देखा मौका
गांव बुड्ढाखेड़ा में महिला की हत्या की सूचना पर बरवाला के डीएसपी रोहतास सिहाग पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर साइबर हिसार, सीन ए क्राइम टीम भी पहुंची हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि महिला की हत्या कैसे हुई है उन्होंने कहा प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि महिला की हत्या गला घोंट कर की गई है.