logo

Anant Chaturdashi 2022: अनंत चतुर्दशी पर बन रहे ये दुर्लभ योग, मिट जाएंगे सारे पाप, कर लें ये काम

Anant Chaturdashi 2022: अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdarshi) पर दो बेहद शुभ योग का संयोग बन रहा है, जिससे श्रीहरि की कृपा ज्यादा मिलेगी। इस बार अनंत चतुर्दशी पर सुकर्मा और रवि योग बन रहे हैं, जिनसे सफलता मिलती है और पाप भी नष्ट होते हैं।
 
anant chaturdashi 2022
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Anant Chaturdarshi 2022 Shubh Yoga: अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के अनंत रूपों की पूजा की जाती है और इसी दिन धूमधाम से गणपति बप्पा को विदाई (Ganesh Visarjan 2022) भी दी जाती है। इस साल अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdarshi) 9 सितंबर यानी शुक्रवार को है। इस बार अनंत चतुर्दशी पर बेहद ही शुभ योग बन रहा है, जिससे भगवान विष्णु की पूजा से शुभ फल की प्राप्ति होगी।

ये भी पढ़िये- Ganesh Chaturthi 2022 Visarjan Rahasya: क्यों महर्षि वेदव्यास ने गणपति को कर दिया था जड़वत, जानिए कैसे मिली थी मुक्ति

अनंत चतुर्दशी पर बने 2 दुर्लभ योग (Anant Chaturdarshi 2022 Shubh Yoga)

अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdarshi) पर दो बेहद शुभ योग का संयोग बन रहा है, जिससे श्रीहरि की कृपा ज्यादा मिलेगी। इस बार अनंत चतुर्दशी पर सुकर्मा और रवि योग बन रहे हैं, जिनसे सफलता मिलती है और पाप भी नष्ट होते हैं। मान्यता है कि सुकर्मा योग में कोई भी शुभ कार्य करने से जरूर सफलता मिलती है, वहीं, रवि योग में भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।

ये भी पढ़िये-Ganesh Chaturthi: आखिर भगवान गणेश को क्यों पसंद है दूर्वा घास, जानिए

guru nanak

अनंत चतुर्दशी शुभ योग का समय (Anant Chaturdarshi Shubh Yoga Timing)

अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdarshi) पर सुकर्मा योग 8 सितंबर 2022 को रात 9 बजकर 41 मिनट से शुरू हो रहा है और 9 सितंबर 2022 को शाम 6 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। वहीं, रवि योग 9 सितंबर को सुबह 6 बजकर 10 मिनट से शुरू हो रहा है और सुबह 11 बजकर 35 मिनट तक रहेगा।

anant chaturdashi 2022 shubh muhurat
 

अनंत चतुर्दशी का शुभ मुहूर्त (Anant Chaturdarshi 2022 Muhurat)
 

अनंत चतुर्दशी तिथि (Anant Chaturdarshi Tithi) की शुरुआत 8 सितंबर 2022 को रात 9 बजकर 2 मिनट से हो रही है और चतुर्दशी तिथि 9 सितंबर 2022 को शाम 6 बजकर 7 मिनट तक रहेगी। भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के अनंत रूपों की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 9 सितंबर को सुबह 6 बजकर 10 मिनट से शुरू हो रहा है और शाम 6 बजकर 7 मिनट तक पूजा कर सकते हैं।

ये भी पढ़िये- Ganesh Chaturthi 2022: सेलिब्रिटीज इस तरह कर रहे बप्पा का स्वागत

गणपति बप्पा को ऐसे दें विदाई(Ganesh Visarjan 2022)

अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdarshi) के दिन धूमधाम से गणपति बप्पा को विदाई दी जाएगी। बप्पा को विसर्जित करने से पहले विधि-विधान से पूजा करना बहुत जरूरी है। इसके लिए भगवान गणेश को धूप और दीप दिखाएं और भोग लगाएं। इसके बाद बप्पा को विदा करने से पहले उनसे भूल चूक की माफी मांगें और अगले बरस जल्दी आने की कामना करें। इसके बाद गणपति बप्पा की प्रतिमा को जल में विसर्जित करें। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि गणपति बप्पा को चढ़ाई चीजों को जल में प्रवाहित न करें।

Disclaimer: यहाँ दी गयी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, Haryanaupdate इसकी पुष्टि नहीं करता है.

"Keyword"
"anant chaturdashi 2022 panchang"
"anant chaturdashi 2023"
"anant chaturdashi 2022 in hindi"
"anant chaturdashi 2022 muhurat"
"anant chaturdashi 2022 puja vidhi"
"anant chaturdashi 2022 holiday"

"haryana update news in hindi"

"haryana update news"