logo

HKRN की तरफ से CM मनोहर लाल खट्टर ने 12000 लोगो को भेजा Joining Letter, जल्दी से देखिए पूरी लिस्ट

सरकार ने युवाओ को रोजगार देने के लिए अहम कदम उठाने का फैसला लिया है सरकार चाहती है की लोगों को रोजगार मिले और कोई भी बन्दा बेरोजगार ना रहे. CM मनोहर लाल ने रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए  HKRN Enterprises पोर्टल ओपन किया है..

 
hkrn joning latter

Haryana update news desk;Haryana kaushal rojgar nigam Jobs 2023: सरकार ने युवाओ को रोजगार देने के लिए अहम कदम उठाने का फैसला लिया है सरकार चाहती है की लोगों को रोजगार मिले और कोई भी बन्दा बेरोजगार ना रहे. CM मनोहर लाल ने रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए  HKRN Enterprises पोर्टल ओपन किया है..

सरकार ने कितने लोगों को भेजा ऑफर लैटर 

सरकार ने विभिन्न कम्पनीज की सहायता लेकर 12 हजार से ज्यादा लोगों को इंटरव्यू के लिए लैटर भेजा है जबकि उनकी मांग केवन 6 हजार थी..

लोगों ने CM का किया आभार व्यक्त 

बहुत से लोगों ने CM खट्टर का आभर व्यक्त करते हुए कहा की उन लोगों को एसी एक योजना की तलाश थी और इन लोगों में उद्योगपतियों , विभिन्न औद्योगिक संगठन भी शामिल है..

CM खट्टर ने कहा की जो यह पोर्टल खोला गया है उस पर उद्योगपति पंजीकरण करा सकते हैं और मैनपावर की मांग भेज सकते हैं। रोजगार योग्य उम्मीदवार भी स्वयं को इस पोर्टल पर पंजीकृत कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि HKRN SHORTLIST किए गए उम्मीदवारों को उद्योगपतियो को देगा। 

हरियाणा के सभी गांव कस्बो में लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, रिचार्ज प्लान के से मिलेगी बिजली! जाने

वेतन
सरकार ने कहा की इसमे 50000 तक का वेतन दिया जाएगा. विदेशों में रोजगार के लिए ओवरसीज प्लेसमेंट सेल CM ने कहा की विदेशो में हम रोजगार उपलब्ध करवायेगे इसके लिए विदेशो में प्लेसमेंट सेल बनाया गया है.

कितने लोगों को भेजा जायेगा विदेश 

पहले वर्ष में लगभग 1 लाख युवाओं को विदेश भेजने की तैयारी की जा रही है.

 प्रधानमंत्री ने की PPP SCHEME की तारीफ

हरियाणा सरकार ने दी एक दुःख की खबर! अगर नहीं भरोगे समय पर Income Tax, भरना होगा भारी तगड़ा जुर्माना

मुख्यमंत्री MANOHAR LAL ने कहा कि हरियाणा सरकार ने जरूरतमंद परिवारों के भले के लिए परिवार पहचान पत्र बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में PPP योजना की तारीफ की और अन्य राज्यों को कहा कि हरियाणा का परिवार पहचान पत्र योजना की Study करें।
उन्होंने बताया कि लगभग 8 राज्य पीपीपी की शुरुवात कर रहे हैं
रोजगार सृजन सब्सिडी योजना के तहत मिलेगा प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री ने बताया कि रोजगार सृजन अनुदान योजना के तहत 'ए', 'बी', 'सी' और 'डी' ब्लॉक में सूक्ष्म, लघु, मध्यम, बड़े एवं मेगा परियोजनाओं की नई स्थापित इकाइयों को 7 साल के लिए कुशल,अर्ध कुशल व अकुशल श्रेणियों के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। 

HKRN SHORTLIST किए गए उम्मीदवारों को उद्योग की मांग के अनुसार नौकरी दी जाएगी.


 
 
click here to join our whatsapp group