logo

भीड़ ने दो युवकों को कपड़े उतारकर बेल्ट से पीटा, इस चीज का लगाया आरोप

यह घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की है। यहां पर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि यहां दो लोगों पर गोमांस बेचेने का आरोप लगा है, जिसके बाद भीड़ ने दोनों आरोपियों को निर्वस्त्र कर पहले तो परेड निकाली उसके बाद उनकी बेल्टों से पिटाई की गई।
 
 भीड़ ने दो युवकों को कपड़े उतारकर बेल्ट से पीटा, इस चीज का लगाया आरोप 

पुलिस के अनुसार, फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि इनके पास से लगभग 33 किलोग्राम गोमांस बरामद किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।

 

 


ये मामला बिलासपुर जिले में चकरभाठा थाना इलाके के मुढ़ीपार का है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

जहां आरोपियों की पहचान नरसिंह रोहिदास और रामनिवास मेहर के रूप में हुई है। बता दें कि, दोनों की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है

वहीं, शिकायतकर्ता सुमित नायक ने आरोप लगाया कि नरसिंह दास (50) और रामनिवास मेहर (52) सफेद बोरे से लदे दोपहिया वाहन पर सवार थे।

जानिए क्या है मामला?


ऐसे में शक होने पर जब उनसे पूछताछ की गई कि बोरी में क्या है? तो उन्होंने बोरे में गोमांस होने की बात कबूल की। वहीं, स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों के पास से गौमांस बरामद होने के बाद पहले तो पकड़कर उनकी पिटाई की, फिर गांव में उनका जुलूस निकाला। इसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही चकरभाठा थाना पुलिस टीम गांव पहुंची। जहां पुलिस ने ग्रामीणों से दोनों आरोपियों को छुड़वाकर दोनों को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद थाने ले जाकर दोनों से पूछताछ की जा रही है।


दोनों को हिरासत में लेकर कोर्ट में किया गया पेश


इसके बाद लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस दौरान पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 33।5 किलोग्राम गोमांस बरामद किया गया है।

जहां पर उन्हें हिरासत में लेकर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि बरामद गोमांस की जांच-पड़ताल एक पशु डॉक्टर से करवाई गई थी। फिलहाल पुलिस ने उनके स्कूटर को भी जब्त कर लिया है।

Chhattisgarh Latest News, Chhattisgarh Government, Chhattisgarh Police, Chhattisgarh Crime, Beef meat, Accused Arrested, Bilaspur News, छत्तीसगढ़ की खबरें, छत्तीसगढ़ लेटेस्ट न्यूज, छत्तीसगढ़ सरकार, छत्तीसगढ़ क्राइम, बीफ का मांस, आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर न्यूज"

click here to join our whatsapp group