logo

Breaking News: हरियाणा पंचायत चुनाव मतदान में बवाल, 2 पक्षों में पथराव

हरियाणा में पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज 28,575 पंच-सरपंच चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। सुबह 12 बजे तक नौ जिलों में 36.0 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। नूंह जिला वोटिंग में पांच घंटे बाद भी सबसे आगे। यहां 42.4 फीसदी लोग वोट डाल चुके हैं।
 
Breaking News: हरियाणा पंचायत चुनाव मतदान में बवाल, 2 पक्षों में पथराव

वहीं, नूंह(मेवात) जिले चांदड़ाका गांव के बूथ नंबर 65 पर मतदान के दौरान जमकर पत्थर चले। जिसमें कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों में गोलियां चलने की भी खबर है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

 

जिले के एसपी व डीसी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं। कुछ देर के लिए मतदान रुका था लेकिन अब जिला प्रशासन की मौजूदगी में मतदान दोबारा से शुरू हो गया है।


वहीं,नारनौल के गांव रोपड़ सराय में भी चुनावी हिंसा हो गई। जिसमें 8 लोग जख्मी हो गए। इससे मतदान काफी देर तक रुका रहा। एक जख्मी की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए जयुपर रेफर कर दिया गया है। SP विक्रांत भूषण भारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और हालात काबू में कर मतदान शुरू कराया गया।


वहीं कैथल जिले के कलायत में मतदाताओं ने चंडीगढ़-हिसार नेशनल हाइवे जाम कर दिया है। उनका आरोप है कि खरक पांडवा गांव के पोलिंग बूथ को एक उम्मीदवार ने कैप्चर किया है। जिसके बाद सरपंच पद की उम्मीदवार सुमन देवी के समर्थकों और ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर डेरा डाल दिया।

 


इसका पता चलते ही वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। भड़के ग्रामीण चुनाव रुकवाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत भी आयोग को भेज दी है। उनका कहना है कि दूसरे उम्मीदवार ने उनके पोलिंग एजेंट को बूथ से बाहर निकाल दिया।

 

 

जींद जिले के 4 गांवों में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। पहले चाबरी, भिड़ताना तथा गांव रोजखेडा के ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया हुआ था। अब चौथे गांव फरैण खुर्द में भी लोग मतदान नहीं कर रहे।

 

गांव भिडताना तथा चाबरी के लोगों ने नेशनल हाइवे 352 ए पर रास्ते की मांग को लेकर पंचायती राज संस्था चुनाव का बहिष्कार जारी रखा।

 

यहां पोलिंग पार्टियां तो पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने मत नहीं डाले। उचाना खंड के गांव रोजखेडा को रिजर्व श्रेणी में रखे जाने के चलते ग्रामीणों ने पंच और सरपंच पद के लिए मतदान नहीं किया।


अभी तक की वोटिंग में झज्जर जिला सबसे पीछे चल रहा है। यहां 34.2 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया है। सभी जिलों में कुल 49 लाख 2 हजार 755 मतदाता हैं। 12 बजे तक इनमें से 17 लाख 79 हजार 990 लोग मतदान कर चुके हैं। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।


वहीं रात को नारनौल में गांव टहला में मतदान से पूर्व की रात को सरपंच समर्पित दो गुटों में भिड़ंत हो गई। दोनों समर्थकों ने एक दूसरे की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। जिसके चलते गांव में भारी तनाव हो गया। वहां मौजूद पोलिंग पार्टियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है.


सरपंच के 2607 पदों के लिए EVM और 25,968 पंचों के लिए बैलेट पेपर से मतदान हो रहा है। पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर शामिल हैं।


हरियाणा पंच-सरपंच मतदान की तस्वीरें:

3010 EVM की व्यवस्था


सरपंच के 2607 पदों पर EVM से मतदान होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से 3010 EVM की व्यवस्था की गई है। इससे पहले जिला परिषद और पंचायत समिति के मतदान में आयोग की ओर से 6020 EVM का प्रयोग किया गया था।


मतदान के बाद घोषित होंगे परिणाम


SEC धनपत सिंह ने कहा कि पंच और सरपंच पद के मतदान के नतीजे चुनाव के बाद ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। पहले चरण के पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद समिति सदस्यों का मतदान 30 अक्तूबर को संपन्न हो चुका है।

इन चुनाव नतीजे 22 जिलों में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव संपन्न होने के बाद 27 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

E- डैशबोर्ड दिखेंगे परिणाम


धनपत सिंह ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव की गतिविधियां म्हारी पंचायत पोर्टल पर देखी जा सकेंगी। प्रदेश में कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से म्हारी पंचायत पोर्टल को खोलकर मतदान प्रतिशत को देखा जा सकेगा। मतगणना के दिन E-डैशबोर्ड पर नतीजों को देखा जा सकेगा।

haryana panchayat election 2022","haryana panchayat election","haryana panchayat chunav 2022","haryana panchayat election date","haryana panchayat election update","haryana panchayat chunav","haryana panchayat election date 2022","haryana panchayat chunav date","panchayat chunav haryana","haryana panchayat chunav kab honge","haryana panchayat chunav ki tarikh","haryana panchayat chunav ki date","haryana panchayat chunav kab hai","haryana panchayat chunav 2021"," Haryana News"," Haryana Hindi News"

click here to join our whatsapp group