logo

Vodafone Idea (Vi) यूजर्स को लगा बड़ा झटका! 180 दिन की Validity वाला यह Best प्लान हुआ बंद

Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने हाल ही में अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में एक नया लंबी वैलिडिटी वाला प्लान एड किया था। इस प्लान की कीमत केवल....
 
Vodafone Idea (Vi) यूजर्स को लगा बड़ा झटका! 180 दिन की Validity वाला यह Best प्लान हुआ बंद

Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने हाल ही में अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में एक नया लंबी वैलिडिटी वाला प्लान एड किया था। इस प्लान की कीमत 549 रुपये थी। यह कंपनी का लेटेस्ट लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाला प्लान था, जिसमें यूजर्स को पूरे 180 दिन तक की वैलिडिटी दी जा रही थी। वहीं, इस नए प्लान के लॉन्च के कुछ दिन बाद ही कंपनी ने इस प्लान को अपने पोर्टफोलियो से रिमूव कर दिया है। 

Vodafone Idea (Vi) का नया 549 रुपये वाला प्लान पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया था। जैसे कि हमने बताया यह प्लान 180 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। हालांकि, लॉन्च के 1 हफ्ते बाद ही अब कंपनी ने इस प्लान को अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो से रिमूव कर दिया है। यह रिचार्ज प्लान अब न तो कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट है और न ही मोबाइल ऐप पर। 

Vodafone Idea Vi का यह प्लान आ सकता है मदद
भले ही वीआई कंपनी ने 180 दिन की वैलिडिटी वाला नया प्लान अब बंद कर दिया हो, लेकिन अब भी कंपनी के पोर्टफोलियो में 1449 रुपये वाला प्लान मौजूद है। यह प्लान यूजर्स को 180 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। इस प्लान में अन्य टेलीकॉम बेनेफिट्स के रूप में 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं।

Rs 549 Recharge Plan Benefits
Vodafone Idea (Vi) के इस नए 549 रुपये वाले प्लान बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को 180 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इसका मतलब यह कि यह प्लान आपको पूरे 180 दिन तक के लिए केवल 1GB डेटा का ही एक्सेस देगा। डेटा कोटा खत्म होने के बाद आपको अन्य डेटा पैक एक्टिव कराना पड़ सकता है।

इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड बेनेफिट्स शामिल नहीं थे। कॉलिंग की बात करें, तो वोडाफोन आइडिया का यह प्लान यूजर्स को 549 रुपये का टॉकटाइम देता है। कॉलिंग के लिए इस पैक में यूजर्स से 2.5 पैसा प्रति सेकेंड चार्ज किया जाता। वीआई के इस प्लान में यूजर्स को SMS बेनेफिट्स नहीं दिए जा रहे।

कुल मिलकर यह एक ऐसा प्लान बिल्कुल नहीं था इसमें यूजर्स को एक रिचार्ज पर एक-साथ कई बेनेफिट्स मिले। यह प्लान उन यूजर्स के लिए काम का साबित हो सकता था, जो केवल अपना वोडाफोन आइडिया नंबर चालू रखने के लिए एक बजट लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाला प्लान ढूंढ रहे थे। इस प्लान को रिचार्ज कराने के बाद उनका वीआई सिम पूरे 180 दिन तक के लिए एक्टिव रहता। हालांकि, अब कंपनी ने इस प्लान को लिस्टिंग से हटा दिया है।

click here to join our whatsapp group