logo

Redmi 12C Review: क्या Redmi का यह स्मार्टफोन है आपके लायक? जानिए पूरा रिव्यु

आइए रिव्यू में जानते हैं कि Redmi 12C खरीदने लायक है या नहीं...
 
Redmi 12C Review: क्या Redmi का यह स्मार्टफोन है आपके लायक? जानिए पूरा रिव्यु 

Redmi 12C Review: रेडमी इंडिया ने हाल ही में अपने सस्ते स्मार्टफोन Redmi 12C को पेश किया है। Redmi 12C के साथ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा भी है। इसके अलावा फोन का बैक पैनल एक टेक्सचर वाला है जिससे ग्रिपिंग अच्छी बनेगी। Redmi 12C की शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है।

इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,499 रुपये रखी गई है। Redmi 12C को मैटे ब्लैक, मिंट ग्रीन, रॉयल ब्लू और लावेंडर पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा। आइए रिव्यू में जानते हैं कि Redmi 12C खरीदने लायक है या नहीं...

Redmi 12C Review: डिजाइन
रेडमी के इस सस्ते फोन Redmi 12C को मैटे ब्लैक, मिंट ग्रीन, रॉयल ब्लू और लावेंडर पर्पल कलर में खरीदा जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर टेक्स्चर है जो कि फोन को हाथ से फिसलने नहीं देता है। रेडमी ने फोन के साथ बॉक्स में एडाप्टर और माइक्रो यूएसबी केबल दिया है। इस एंट्री लेवल फोन के साथ कंपनी ने कवर नहीं दिया है, हालांकि रेडमी या शाओमी के सभी फोन के साथ कवर जरूर मिलते हैं।

फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन के राइट में पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। नीचे की ओर सिंगल स्पीकर और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलता है, हालांकि इस रेंज के कई अन्य कंपनियों के फोन में टाईप-सी पोर्ट मिलता है। ओवरऑल कीमत के लिहाज से डिजाइन अच्छी है। रिव्यू के लिए हमारे पास मिंट ग्रीन कलर था।

Redmi 12C Review: डिस्प्ले
Redmi 12C में 6.71 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जिसकी ब्राइटनेस 500 निट्स है। डिस्प्ले के साथ आपको फुल एचडी रिजॉल्यूशन की कमी खलेगी। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। घर के अंदर डिस्प्ले की ब्राइटनेस अच्छी है लेकिन धूप में दिक्कत होती है। वीडियो देखने में आपको परेशानी नहीं होगी। यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के लिए फोन की तलाश में हैं तो यह फोन अच्छा है। वीडियो देखने और सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग में कोई दिक्कत नहीं है। आप मम्मी, पापा या दादा जी के लिए फोन खोज रहे हैं तो Redmi 12C अच्छा है।

Redmi 12C Review: परफॉरमेंस
Redmi 12C में एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें 6 जीबी तक रैम के साथ 5 जीबी तक वर्चुअल रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। डेली यूज के सभी काम यह फोन आसानी से संभाल लेता है। Redmi 12C की परफॉरमेंस उनके लिए अच्छी है जिन्हें फोन की ज्यादा जरूरत नहीं है। गेमिंग के लिए तो यह फोन नहीं है लेकिन टेंपल रन या लूडो जैसे गेम आप खेल भी सकते हैं। फ्रीफायर भी आप खेल सकते हैं। आप सेकेंडरी फोन के तौर पर भी Redmi 12C का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Redmi 12C Review: कैमरा
Redmi 12C में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा है और दूसरा लेंस एआई है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

दिन की रौशनी में Redmi 12C का कैमरा ठीक-ठाक फोटो क्लिक कर लेता है। इस एंट्री लेवल फोन में भी पोट्रेट मोड मिलता है जो कि ठीक-ठाक है। कैमरे के साथ नाइट मोड भी है।

कम रौशनी में न्वाइज के साथ तस्वीरें क्लिक होती हैं। बेसिक यूज के लिए Redmi 12C का कैमरा ठीक है। कैमरे के साथ थोड़ा बहुत जूम भी मिलता है। Redmi 12C के कैमरे का कुछ सैंपल आप यहां देख सकते हैं।

Redmi 12C Review: बैटरी लाइफ और कनेक्टिविटी
फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग मिलेगी। फोन को IP52 की रेटिंग भी मिली है जो कि बड़ी बात है, क्योंकि इस रेंज के फोन के साथ आमतौर पर वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इस तरह की रेटिंग नहीं मिलती है। फोन का वजन 192 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS है। फोन को फुल चार्ज करने में करीब 3 घंटे का वक्त लगता है। बेसिक यूज में आपको दिनभर का बैकअप मिल सकता है। फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक भी मिलता है।

अब कुल मिलाकर देखा जाए तो Redmi 12C अपनी कीमत में एक अच्छा फोन है, लेकिन माइक्रो यूएसबी पोर्ट देकर कंपनी ने न्याय तो नहीं ही किया है। इसके अलावा रेडमी को कम-से-कम फुल एचडी डिस्प्ले देनी चाहिए। इस रेंज में कई सारे अन्य कंपनियों के फोन बाजार में मौजूद हैं जिनसे इसे कड़ी टक्कर मिलती है।

click here to join our whatsapp group