logo

LIC की स्कीम में डेली 253 रुपये की बचत पर मिलेंगे 54 लाख रुपये, जानिए पूरा प्रोसेस

यदि आप LIC की किसी पॉलिसी को लेने की सोच रहे हैं तो फिर इसका लाभ लेने के लिए सौदा कर सकते हैं। ये पॉलिसी मैच्योरिटी में 54 लाख रुपये तक का फंड दे देती है। ये प्लान 25 साल के लिए होता है।

 
LIC

 LIC Jeevan Labh Plan 2023: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC अपनी स्कीमों से करोड़ो लोगो का दिल जी रही है। जिसें देश के काफी लोगों ने निवेश किया है। यह कंपनी इसलिए भी काफी चर्चा में है क्यों कि इसमें सभी उम्र के लोगों के लिए स्कीम्स हैं।

 LIC निवेशकर्ताओं को बेहतर सुरक्षा के साथ में गारंटी के साथ में रिटर्न भी देती है। इस पॉलिसी का नाम जीवन लाभ योजना (Jeevan Labh Yojana) है। यह नॉन लिंक्ड प्लान पॉलिसी होल्डर्स को मैच्योरिटी में एकमुश्त राशि प्रदान करती है।

 इस पॉलिसी की खास बात ये हैं तो ये हर रोज के 253 रुपये के निवेश पर मैच्योरिटी पर 54 लाख रुपये तक की एक मुश्त राशि प्रदान करती है।

Also Read This News : Electric Bus: हरियाणा के इन शहरों में चलेगी इलेक्ट्रिक बसें, जानिए कब से होगी शुरू

जानें LIC Jeevan Labh Plan की पूरी कैल्कुलेशन

बता दें कि LIC में निवेश करने वालों का बिल्कुल भी नुकसान नहीं होता है क्यों कि यह कंपनी शेयर मार्केट पर डिपेंड नहीं है। इसलिए इसकी स्कीम काफी सुरक्षित मानी जाती है। इस पॉलिसी में पॉलिसीधारक की मौत होने पर नॉमिनी को लाभ मिलता है।

 यदि आप किसी पॉलिसी को लेने की सोच रहे हैं तो फिर इसका लाभ लेने के लिए सौदा कर सकते हैं। ये पॉलिसी मैच्योरिटी में 54 लाख रुपये तक का फंड दे देती है। ये प्लान 25 साल के लिए होता है।

इस हिसाब से इसमें प्रति दिन 253 रुपये की सेविंग कर हर महीने कुल 7700 रुपये और प्रत्येक वर्ष 92,400 रुपये और सारे प्रीमियम भरने के बाद करीब 20 लाख रुपये जमा करने होंगे। तो आपको 25 सालों में 54 लाख रुपये मिलेंगे।

Also Read This News : Coconut water side effects: अगर आप भी पीते है नारियल पानी तो इससे पहले जान ले इसके advantages and disadvantages

LIC Jeevan Labh Plan लेने की आयु

बता दें LIC Jeevan Labh Plan लेने के लिए 18 से 59 साल के बीच में आयु तय की गई है। अगर कोई शख्स इस पॉलिसी को 21 साल के टर्म पर लेता है तो पॉलिसी होल्डर्स की उम्र 54 साल से कम होनी चाहिए। वहीं 25 साल की पॉलिसी लेने के लिए 50 साल की आयु होनी चाहिए। इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की अधिकतम आयु 75 साल है।

जानिए पॉलिसी की खासियत

LIC Jeevan Labh Yojana के समय ही पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो पॉलिसी की पूरी रकम नॉमिनी को मिलती है। इस पॉलिसी का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट डैथ बेनिफिट को माना जाता है। इसमें पॉलिसीधारक की मौत होने पर बीमा राशि वापस कर दी जाती है।

 LIC की Jeevan Labh Yojana पॉलिसी में पॉलिसीहोल्डर की मौत होने जाने पर सालाना प्रीमियम सात गुना पर सम-एश्योर्ड बोनस मिलता है।

click here to join our whatsapp group