logo

Sonipat कोर्ट परिसर मे हत्या, दो बाईक सवारों ने युवक को मारी गोली, देखिये क्या है मामला

Haryanaupdate News. Murder in Sonipat court premises, two bike riders shot the young man

 
Haryana sonipat news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोनीपत में गांव की युवती से प्रेम विवाह करने वाले व्यक्ति की शुक्रवार सुबह सवा दस बजे न्यायालय परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह पत्नी की हत्या के मामले में न्यायालय में गवाही देने आया था. एक ही गोत्र में शादी करने वाले वेदप्रकाश ने पत्नी के पिता विजयपाल पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. उस मामले में अभी तक विजयपाल जिला कारागार में बंद है.

अन्य ताजा खबरें- Haryana: सरकार ने पलटा फैसला, खिलाड़ियों को स्टेडियम मे अभ्यास के लिए नहीं देनी होगी कोई फीस

Sonipat News

दोस्त की 18 वर्षीय बेटी से किया था प्रेम विवाह

राई थाना क्षेत्र के गांव मुकीमपुर के रहने वाले विजयपाल की 18 वर्षीय बेटी ने अपने पड़ोस में रहने वाले व पिता के दोस्त वेदप्रकाश आंतिल (43) से दिसंबर 2020 में प्रेम विवाह किया था. उसके बाद में बेटी के वापस आने पर विजयपाल गांव मुकीमपुर को छोड़कर रोहतक में मकान बनाकर रहने लगा था. उसके बाद बेटी 3 जून 2021 को रोहतक वाले घर से फिर से वेदप्रकाश के साथ फरार हो गई थी. इससे नाराज होकर विजयपाल ने जन्मदिन मनाने के बहाने से अपनी बेटी को छह जुलाई, 2021 को घर बुला लिया था. वेदप्रकाश ने पत्नी को राई थाने के सामने छोड़ दिया था. विजयपाल राई थाने के बाहर से बेटी को कार में बैठाकर ले गया था, वेप्रकाश ने इसका वीडियो बना लिया था. इसके बाद विजयपाल ने रोहतक में अपनी बुआ के पौत्र रिठाल के रहने वाले वीरेंद्र को भी रास्ते में बुला लिया था. उसके बाद में खेड़ी दमकन के पास बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी.

Haryana news

पत्नी की हत्या में गवाही देने आया था कोर्ट

वेदप्रकाश ने राई थाने में पत्नी की हत्या की रिपोर्ट उसके पिता विजयपाल के खिलाफ दर्ज कराई थी. पुलिस ने विजयपाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि उसने बेटी के शव को मेरठ में गंगनहर में फेंका था. पुलिस ने हत्या में शामिल रहे वीरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में अभी तक दोनों जेल में है. युवती की हत्या के मामले में शुक्रवार को न्यायालय में गवाही थी. वेदप्रकाश गवाही देने के लिए न्यायालय में आया था. शुक्रवार सुबह करीब सवा दस बजे वह गवाही देने के लिए न्यायालय परिसर में पहुंचा था. इसी दौरान दो हथियारबंद युवकों ने उसको दो गोलियां मार दी और फरार हो गए. घायल वेदप्रकाश को लेकर पुलिस टीम नागरिक अस्पताल पहुंची, जहां पर उसको मृत घोषित कर दिया गया. 

छावनी में बदला कोर्ट परिसर

न्यायालय परिसर में गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. एसपी हिमांशु गर्ग के साथ ही एएसपी निकिता खट्टर और डीएसपी विपिन कादियान की टीम कोर्ट परिसर में पहुंच गई. पुलिस न्यायालय परिसर में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है. इन पर वेदप्रकाश की मुखबिरी करने का शक है. 

बार एसोसिएशन ने बुलाई बैठक

न्यायालय परिसर में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. एक साल में ही परिसर में तीन बार गोली चलाई गई हैं. इनमें दो गवाहों को गोलियां मारी गई है. इससे बार एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है. बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा उर्फ स्वीटी ने बताया कि बार की मीटिंग में मंत्रणा के बाद एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिलेगा.