Property Rights: पति की मृत्यु के पश्चात क्या पत्नी को मिलता है संपत्ति का अधिकार? आइए जानते है नियम
Legal Property Rights: बता दें कि आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 2005 में संशोधन करके बेटियों को भी पिता की संपत्ति में बराबर अधिकार (Property Rights) दिया गया। ऐसे में पिता की संपत्ति में बेटा और बेटी दोनों का समान अधिकार मिलता है। इसके अलावा क्या आपको इस बारे में भी पता है कि आखिर पति की मृत्यु के पश्चात उसकी संपत्ति में पत्नी को कितना अधिकार दिया गया है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं किसको कितना और कैसे मिलता है संपत्ति का अधिकार...
हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम में इस बात का स्पष्ट जिक्र है कि बहुओं (daughter-in-law) को ससुराल की प्रॉपर्टी में काफी कम अधिकार दिए गए हैं। ऐसे में सास ससुर की संपत्ति पर बहुओं का अधिकार काफी कम होता है।
Latest News: Property News :- अगर आपके भी अटके हुए है इन शहरों में प्लॉट, तो तुरंत करें उपाय
हिंदू उत्तराधिकार नियम के अंतर्गत सास ससुर (father-in-law property) की संपत्ति पर बहू का अधिकार नहीं होता है। वहीं सास ससुर की मौत हो जाती है। ऐसी स्थिति में उनकी संपत्ति (Assets) पर पति का अधिकार होता है।
वहीं पति और उसके बाद अगर सास ससुर की मृत्यु हो जाने कि इस स्थिति में संपत्ति पर अधिकार बहुओं को मिलता है। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि सास ससुर ने संपत्ति की वसीयत पर किसी और का नाम न लिखा हो।
हिंदू विधवा के भरण पोषण के मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए एक बेहद ही महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था। इसमें फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा था कि अगर हिंदू विधवा अपनी आय या संपत्ति से जिंदगी गुजारने में अगर सक्षम नहीं है। ऐसे में वह ससुर से अपने भरण पोषण का दावा कर सकती है।