logo

Corona Good News: भारत की पहली नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी, कोरोना जंग मे ऐसे मिलेगी मदद

Corona New Vaccine: कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में बड़ी खुशखबरी आयी है। देश की पहली नेजल वैक्सीन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) की मंजूरी मिल गई है। वैक्सीन को भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने बनाया है।
 
covid vaccine

Corona Bharat Biotech Vaccine: कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में बड़ी खुशखबरी आयी है। देश की पहली नेजल वैक्सीन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) की मंजूरी मिल गई है। वैक्सीन को भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने बनाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड -19 के खिलाफ भारत की लड़ाई के लिए ' बिग बूस्ट' करार दिया। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को बड़ा बूस्ट। भारत बायोटेक के ChAd36-SARS-CoV-S COVID-19 नेजल वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है।


उन्होंने आगे लिखा कि यह कदम महामारी के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई को और मजबूत करेगा। भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में Covid-19 के खिलाफ लड़ाई में अपने विज्ञान, अनुसंधान एवं विकास और मानव संसाधन का इस्तेमाल किया है। उन्होंने यह भी कहा कि हम विज्ञान आधारित दृष्टिकोण से कोविड-19 को हराएंगे।

ये भी पढ़िये- Liquor Scam: 'शराब घोटाले' मे ईडी ने देशभर मे 30 जगह पर मारा छापा, 'मनीष सिसोदिया' का रिएक्शन आया सामने
 

इससे पहले भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने इंट्रानैसल वैक्सीन (Intranasal) का तीसरा क्लीनिकल ट्रायल 15 अगस्त को पूरा कर लिया था। ट्रायल के दौरान वैक्सीन को पहली और दूसरी खुराक के तौर पर दिया गया। सफल परीक्षण होने के बाद बूस्टर डोज के तौर पर भी इसका परीक्षण किया गया। हालांकि बूस्टर डोज उन्हीं लोगों को दी गई थी जिन्होंने कोविड की दोनों वैक्सीन लगवा ली थी।

भारत बायोटेक ने पूरे भारत में 14 जगहों पर परीक्षण किए थे। कंपनी ने बताया था कि पहले चरण के क्लीनिकल ट्रायल में स्वस्थ वॉलंटियर्स को दी गई वैक्सीन की खुराक ने अच्छी तरह से काम किया है। कोई गंभीर प्रतिकूल घटना की जानकारी नहीं मिली है। वैक्सीन को प्री-क्लीनिकल टॉक्सिसिटी स्टडीज में सुरक्षित, इम्युनोजेनिक और अच्छी तरह से काम करने योग्य पाया गया था। 

Intra Nasal Vaccine की बूस्टर डोज के लिए 9 जगहों पर परीक्षण किया गया था। केंद्र सरकार ने पिछले साल मिशन कोविड सुरक्षा को लॉन्च किया था, जिससे कोरोना वैक्सीन पर जल्द से जल्द तेजी से काम किया जा सके। इस मिशन का फोकस लोगों के लिए एक सुरक्षित, प्रभावी, सस्ती और सुलभ कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाना है।

"haryana update"
"haryana update news"
"haryana update corona"
"haryana update lockdown"
"haryana update news in hindi"
"haryana update on corona today"
"haryana update covid"
"haryana update job"
"haryana updates on covid 19"

click here to join our whatsapp group