logo

Liquor Scam: 'शराब घोटाले' मे ईडी ने देशभर मे 30 जगह पर मारा छापा, 'मनीष सिसोदिया' का रिएक्शन आया सामने

Liquor Scam Delhi: शराब घोटाला केस (Liquor Scam Case) में ईडी की देशभर में हो रही छापेमारी पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. क्या कहा दिल्ली के डिप्टी सीएम ने जानिए...
 
liquor scam delhi

Liquor Scam Case, Haryana Update: दिल्ली (Delhi) के शराब घोटाले (Liquor Scam) के मामले को लेकर आज (मंगलवार को) ईडी (ED) एक्शन में दिखाई दी। ईडी इस वक्त देशभर में करीब 30 जगहों पर छापेमारी कर रही है। दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), लखनऊ (Lucknow), बेंगलुरु (Bengaluru) और गुरुग्राम समेत कई जगहों पर ईडी की रेड जारी है। बता दें कि बीजेपी (BJP) लगातार दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर नई आबकारी नीति (New Excise Policy) के जरिए घोटाले का आरोप लगा रही है।

बीजेपी (BJP) ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की आप (AAP) सरकार ने शराब माफिया के करोड़ों रुपये माफ किए हैं। इससे राजस्व को घाटा हुआ है। जान लें कि दिल्ली के जोरबाग में इंडो स्प्रिट के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू के ठिकाने पर भी रेड हो रही है।

ये भी पढ़िये- Breaking News: CM केजरीवाल का बड़ा दावा, कहा- चुनाव में सूरत में जीतेंगे 7 सीट

ईडी की छापेमारी पर मनीष सिसोदिया ने दिया ऐसा रिएक्शन  (Manish Sisodia reaction on ED Raid)

शराब घोटाला केस (Liquor Scam Case) में ईडी की देशभर में हो रही छापेमारी पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि ईडी की रेड में कुछ नहीं मिलेगा। सीबीआई की रेड में भी कुछ नहीं मिला था। देश में जो शिक्षा का माहौल है उसको खराब करने की कोशिश की जा रही है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अच्छा काम कर रहे हैं। उनको रोकने की कोशिश की जा रही है।

liquor scam delhi
 

ईडी ने लोगों के ठिकानों पर की छापेमारी (ED Raids on these places)

जान लें कि ईडी इस वक्त देशभर में उन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है जो दिल्ली की नई आबकारी नीति को बनाने में कहीं ना कहीं शामिल रहे हैं और जिन लोगों व कंपनियों को नई आबकारी नीति से फायदा हुआ है। बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली की आप सरकार ने शराब माफिया के 144 करोड़ रुपये माफ किए।

ये भी पढ़िये- New Excise Policy: पूर्व LG पर निशाना साधाते हुए CBI चीफ से निष्पक्ष जांच की मांग -Manish Sisodia

शराब पर नई आबकारी नीति के जरिए भ्रष्टाचार के आरोप (Allegations of corruption through new excise policy)

बता दें कि बीजेपी भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर आप सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बर्खास्त करने की मांग कर रही है। वहीं, आप ने दावा किया है कि बीजेपी ने उसके विधायकों को अपने पाले में करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी कोशिशों को विफल कर दिया गया। इसके अलावा आप के इस दावे पर बीजेपी आरोपों की जांच की मांग कर रही है। बीजेपी विधायक आज (मंगलवार को) आप मंत्रियों के भ्रष्टाचार और अन्य आरोपों सहित कई मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलेंगे। बीजेपी (BJP) ने कहा कि आप ने नई आबकारी नीति शराब माफिया के साथ मिलकर घोटाला करने के लिए ही बनाई थी।

click here to join our whatsapp group