logo

माँ ने घोंटा अपने ही बच्चे का गला, 6 साल के बेटे का शव उठाते रोते-बिलखते रहे पिता

Haryanaupdate. हरियाणा के यमुनानगर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे माँ पर अपने बच्चे को मारने का आरोप लगा है, फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, परिजन इस समय सदमे में है जब भी वो ब्यान देने की स्थिति मे आएंगे पुलिस पूछताछ करके केस आगे बढ़ाएगी।
 
Yamuna Nagar Crime News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Haryana, यमुनानगर. मां को अपने बच्चों के लिए सबसे मजबूत सुरक्षा कवच माना जाता है लेकिन क्या कोई महिला अपनी ममता का गला घोंट सकती है? जी हां ऐसा हुआ है हरियाणा के यमुनानगर में जहां एक महिला पर अपने ही बच्चे की हत्या करने का आरोप लगा है

यमुनानगर के छछरौली इलाके में एक मां पर उसके देवर ने कुछ ऐसे ही आरोप लगाए है। रिपोर्ट के मुताबिक जयधरी गांव के रहने वाले धर्मवीर जब अपने काम पर गए थे तो उन्हें सूचना मिली की उनके 6 साल के बेटे कन्हैया की तबीयत खराब हो गई है।

ये खबर पढ़ें- गुरुग्राम मे 90 साल के बुजुर्ग पुजारी की हत्या, धड़ से अलग कर दिया सिर

बच्चे के पिता आनन-फानन में जिंदगी और मौत से लड़ रहे बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इसके बाद लाचार और बेबस पिता अपने जिगर के टुकड़े को सीने से लगाकर अस्पताल के बाहर बिलख-बिलख कर रोने लगे।

ये खबर पढ़ें- Hisar. में हत्या करके शव फेंका, रात को बाईक लेकर निकला था, जानकार ने दी सूचना

6 Year Old Boy Killed By His Own Mother

मृतक बच्चे के चाचा तरणजीत ने उसकी मां बबली पर छह साल के मासूम की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है जांच अधिकारी संदीप ने भी बताया कि बच्चे के शरीर पर गले को दबाने के निशान मिले हैं और उसकी मां अभी बेहोश है।