logo

Hisar. में हत्या करके शव फेंका, रात को बाईक लेकर निकला था, जानकार ने दी सूचना

HaryanaUpdate,Hisar News. 
 
Rakesh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Hisar News.

हरियाणा(Haryana) के हिसार(Hisar) में एक युवक की हत्या करके उसका शव शहर में सब्जी मंडी के पास फेंक दिया। उसको तलाशते हुए परिजन मौके पर पहुंचे तो उसकी बाइक भी शव के उपर पड़ी थी। एचटीएम थाना पुलिस ने मृतक के पिता कृष्ण कुमार(Krishan Kumar) की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मंगलवार को मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। अभी हत्यारों के बारे में पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

Rakesh Kumar

हिसार(Hisar) के भगत सिंह नगर(Bhagat Singh Nagar) की गली नं-4 निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि वह दो बेटों का पिता है। उसके साथ दोनों बेटे बड़ा मंजीत उर्फ मोनू और छोटा राकेश(Rakesh Kumar) अपनी पिकअप गाड़ी चलाते हैं। राकेश अभी अविवाहित है। राकेश सोमवार रात को 8 बजे घर से बाइक और 100 रुपए लेकर गया था।

ये खबर पढ़ें-Hisar मे कर्ज उतारने के लिए छाप डाले 5 लाख के नकली नोट,कैसे रची पूरी साजिश

Rakesh Kumar Deadbody

रात को घर नहीं लौटा तो उसकी मां प्रतिमा ने 10:15 के करीब राकेश के पास फोन किया। उसने बताया कि 10-15 मिनट में घर आ रहा हूं, लेकिन राकेश घर नहीं आया। उसके बाद करीब 11 बजे और फिर 11:40 बजे राकेश के पास फोन किया, लेकिन राकेश ने फोन नहीं उठाया। रात को करीब 1:30 बजे मां के मोबाइल फोन पर नरेश पाल निवासी 8 मरला कॉलोनी पटेल नगर हिसार ने फोन किया। बताया कि आपका लड़का राकेश नई सब्जी मंडी हिसार में चौकी के पीछे मोटरसाइकिल सहित गिरा हुआ है।

ये खबर पढ़ें- Hisar मे पकड़ी गयी लाखों की हेरोइन, 2 गिरफ्तार, दिल्ली मे विदेशी से खरीदकर लायी गयी थी 

शव पर पड़ी थी बाइक

सूचना के बाद कृष्ण कुमार व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर मोटरसाइकिल के साथ राकेश सड़क पर पड़ा था। साथ ही वहां पर 3-4 लड़के खड़े थे। जिनमें कमल निवासी मेला कोठी नजदीक वाटर वर्क्स हिसार भी था। उसने बताया कि राकेश यहां पड़ा था। उसके उपर मोटरसाइकिल पड़ा हुआ था।

Krishan Kumar Rakesh's Father

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

इसके बाद परिजन राकेश को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कृष्ण कुमार ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके बेटे राकेश की किसी अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या करके शव को यहां पर डाल दिया है। बाइक को भी उसके शव पर डाला गया है। उसके शव पर चोट के निशान भी मिले हैं।

एचटीएम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि मृतक राकेश के पिता कृष्ण कुमार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ धारा 302, 201, 34 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसकी मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का भी इंतजार है।