logo

Sirsa में PPP आईडी से छेडछाड़ मामले में बड़ा एक्शन, इतने लोगों को किया गया गिरफ्तार

Haryanaupdate News.जिन परिवार पहचान पत्र में कोई बदलाव नहीं हो सकता था, इसके बावजूद हरियाणा के कई जगहों पर सॉफ्टवेयर से छेडछाड़ करके परिवार पहचान पत्रों मे बदलाव कर दिये गए. देखिये पूरी खबर...

 
PPP News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सिरसा में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) की आइडी से छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपितों को पूछताछ के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपित गुडियाखेड़ा निवासी बंसीलाल से लैपटाप व मोबाइल बरामद किया गया है। रानियां के धमोड़ा थेहड़ी निवासी डीसी राम, फतेहाबाद के नाडोड़ी निवासी संजय, मंडी कालांवाली निवासी गोविंद तथा प्रेमनगर सिरसा निवासी चंदन से मोबाइल बरामद किए गए हैं। इस मामले में अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सबसे पहले सीएससी संचालक एमसी कालोनी निवासी सामर्थ सोनी की गिरफ्तारी हुई। उसी की आईडी से दूसरों की आईडी में छेड़छाड़ की गई थी।

अन्य खबर- Hisar. के पार्कों में किया जाएगा ये काम, मेयर ने दिये खास निर्देश

लैपटाप और फोन की लैब में होगी जांच

सिविल लाइन थाना के एडिशनल एसएचओ उपनिरीक्षक रामनिवास ने बताया कि बंसीलाल से लैपटाप बरामद हुआ है। इसी लैपटाप से डुप्लीकेट आधारकार्ड निकाले जाने का काम किया गया था। यह कार्य भी अनाधिकृत रूप से हुआ है। आईडी से बदलाव के संबंध में भी कंप्यूटर से महत्वपूर्ण जानकारी हासिल होनी है। इसी तरह आरोपितों के मोबाइल बरामद किए गए हैं और उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।

अन्य खबर-  Jind:बिजली चोरी की सूचना देने पर मिलेगा 2 हजार का इनाम, देखिये पूरी खबर

12 और नाम पूछताछ में आए सामने

पूछताछ में सामने आया कि बंसीलाल ने 20, डीसी राम ने चार, चंदन ने चार, संजय ने 15 व गोविंद ने तीन आईडी में बदलाव करवाया है। सभी सामर्थ से बदलाव करवाते थे और इसके बदले संबंधित व्यक्ति से दो हजार से अधिक की राशि ली जाती थी। अब तक की पूछताछ में 12 और नामों का खुलासा हुआ है जो इसी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। अब पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए बुलाएगी।

यह था मामला

परिवार पहचानपत्र पर किसी भी आईडी में कोई बदलाव नहीं हो सकता था। इसके बावजूद प्रदेश के कई हिस्सों में धनराशि के लालच में साफ्टवेयर से छेड़छाड़ कर आईडी में इट्रियां बदल दी गई और यह काम सिरसा में भी हुआ। 28 मार्च शाम को पांच बजे एक आईडी में बदलाव देखा गया। इसके बाद जांच की गई तो 80 आईडी में बदलाव कर दिया गया था। जांच होने पर इस मामले में एमसी कालोनी निवासी सामर्थ सोनी के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। बुढ़ापा पेंशन जल्द लेने के लिए आयु बढ़ा दी गई। सरकारी कर्मचारी को अनुबंधित दिखा दिया गया व कई अन्य लोगों की आय ही बदल दी गई ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।