logo

Jind:बिजली चोरी की सूचना देने पर मिलेगा 2 हजार का इनाम, देखिये पूरी खबर

Haryana Update, Jind.  बिजली निगम बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। अब इसी कड़ी में बिजली चोरों पर शिकंजा कसते हुए बिजली निगम ने एक स्कीम लांच की हैं
 
Jind
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jind. बिजली निगम बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। अब इसी कड़ी में बिजली चोरों पर शिकंजा कसते हुए बिजली निगम ने एक स्कीम लांच की हैं, जिसे X, Y, Z नाम दिया गया है। इस स्कीम के तहत निगम को बिजली चोरी की सूचना देने वाले व्यक्ति को बैंक अकाउंट के जरिए पुरस्कार राशि दी जाएगी। बिजली निगम नगूरां के एसडीओ राहुल ने बताया कि गर्मी सीजन और निगम के बढ़ते लोस को मद्देनजर रखते हुए इस स्कीम को लांच किया गया है।

ये भी पढ़ें- Jind: नरवाना CIA ने खेत मे छापेमारी करके पकड़े 73kg अफीम के पौधे, केस दर्ज हुआ

एसडीओ राहुल ने इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति पोर्टल के माध्यम से चोरी वाली जगह की लोकेशन निगम को भेजकर चोरी करने वाले व्यक्ति का पता बता सकता है। बिजली चोरी पकड़वाने की एवज में निगम द्वारा उक्त व्यक्ति को बैंक अकाउंट के जरिए प्रति चोरी 2 हजार रुपए के पुरस्कार के अलावा बिजली चोरी पर लगाएं गए जुर्माने की कुल राशि का 10% भी दिया जाएगा।

बिजली निगम द्वारा इस स्कीम को लेकर टोल फ्री नंबर 18001801011, व्हाट्सएप नंबर 7027008325 के अलावा डीएचबीवीएन ऑनलाइन पोर्टल की साइट भी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि बड़ी चोरी पकड़वाने के लिए व्यक्ति को पोर्टल पर बैंक अकाउंट के अलावा पेन नंबर की जानकारी भी देनी होगी। एसडीओ राहुल ने बताया कि लोग मीटर से पहले केबल में कट करके, सीधे कुंडी लगाने के अलावा मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी कर रहे हैं।

निगम एसडीओ ने बताया कि निगम द्वारा जेई के नेतृत्व में टीमें गठित की गई है। इन टीमों द्वारा उन जगहों पर छापेमारी कर बिजली चोरी करने वालों को पकड़ा जाएगा जहा से लगातार लाइन लॉस की शिकायतें सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के जरिए निगम द्वारा जारी किए गए नंबरों पर संपर्क कर बिजली चोरी पकड़वा सकता है और नकद पुरस्कार राशि हासिल कर सकता हैं।