logo

Reliance Jio: इतने लाख कस्टमर्स ने छोड़ा साथ, जियो की बादशाहत हुई खत्म

Reliance Jio: कंपनियों ने पिछले कुछ समय से अपने टैरिफ प्लांस के रेट मे वृद्धि की है, नतीजा टेलीकॉम कंपनियों के कस्टमर्स मे कमी आई है, इसके चलते रिलायंस जियो भी पीछे नहीं है, महंगे टैरिफ प्लांस के कारण रिलायंस जियो के कस्टमर्स में कमी आई है।
 
Reliance Jio

Reliance Jio. नई दिल्ली । पिछले वर्ष देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इसका खामियाजा सभी टेलिकॉम कंपनियों को भुगतना पड़ रहा है। इस नुकसान से जियो भी अछूती नहीं रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने लेटेस्ट रिपोर्ट पेश की है जो इस साल जनवरी माह की है।

ये खबर पढे-SMARTPHONE: iQOO 9 और iQOO 9 pro की भारत मे बिक्री शुरू हुई, मात्र 10 सेकंड मे बिक गए थे लाखो फोन।

रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी माह में जियो (Jio) को नुकसान झेलना पड़ा है। कंपनी को 9.3 मिलियन (93,32,583) यूजर्स ने कंपनी को अलविदा कह दिया है। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया( Vi) और बीएसएनएल को भी नुकसान झेलना पड़ा है।

 

BSNL के 3,77,520 यूजर्स कम हुए हैं जबकि वोडाफोन आइडिया का 3,89,082 यूजर्स ने साथ छोड़ दिया है। सभी टेलिकॉम कंपनियों में एकमात्र Bharti Airtel ही ऐसी कंपनी हैं, जिसने नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है।

 

रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2022 में एयरटेल ने 7,14,199 नए यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है। TRAI डेटा के अनुसार जनवरी 2022 में 9.53 मिलियन मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) की रिक्वेस्ट प्राप्त हुई है।

हालांकि Jio के यूजर्स कम हो गए हैं लेकिन एक्सपर्ट की इस पर अलग राय है। उनके मुताबिक, Reliance Jio के लिए ये एक अच्छी खबर है क्योंकि जियो के नॉन- पेइंग सब्सक्राइबर्स कम हो रहे हैं। पिछले 5 महीनों के दौरान जियो के एक्टिव सब्सक्राइबर्स के शेयर में लगातार बढ़ोतरी हुई है।

click here to join our whatsapp group