logo

SMARTPHONE: iQOO 9 और iQOO 9 pro की भारत मे बिक्री शुरू हुई, मात्र 10 सेकंड मे बिक गए थे लाखो फोन।

पिछले हफ्ते कंपनी ने iQOO 9 व iQOO 9 pro लॉंच किए थे।iQOO 9 व iQOO 9 pro लॉंच के दिन से ही PRE ऑर्डर के लिए बुक होने शुरू हो गए थे। आपको बता दे की कंपनी ने आज iQOO 9 SE के लिये भी प्री ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है।इसकी पहली सेल
 
SMARTPHONE: iQOO 9 और iQOO 9 pro की भारत मे बिक्री शुरू हुई, मात्र 10 सेकंड मे बिक गए थे लाखो फोन।

पिछले हफ्ते कंपनी ने iQOO 9 व iQOO 9 pro लॉंच किए थे।iQOO 9 व iQOO 9 pro लॉंच के दिन से ही PRE ऑर्डर के लिए बुक होने शुरू हो गए थे। आपको बता दे की कंपनी ने आज iQOO 9 SE के लिये भी प्री ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है।इसकी पहली सेल चीन मे हुई थी। उस समय इन फोन्स को बहुत शानदार रिसपोन्स मिला था।इस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता की केवल 10 SECONDS मे 100 मिलियन युआन यानि लगभग 116.25 करोड़ रुपये के फोन बिक गए। अब ये स्मार्टफोन (iQOO 9 & iQOO 9 PRO) अमेजोन(AMAZON) पर विशेष रूप से उपलब्ध है।आइए जानते है इसकी(iQOO 9 & iQOO 9 PRO) कीमत और फीचर के बारे मे

SMARTPHONE: iQOO 9 और iQOO 9 pro की भारत मे बिक्री शुरू हुई, मात्र 10 सेकंड मे बिक गए थे लाखो फोन।
SMARTPHONE iQOO 9 and iQOO 9 pro sales started in India millions of phones were sold in just 10 seconds

iQOO 9 और iQOO 9 PRO दोनों ही 8GB+128GB व 12GB+256GB मे उपलब्ध है।

PRICE: iQOO 9 8GB RAM वाले फोन की कीमत 42,990 रुपये व 12GB RAM वाले फोन की कीमत 46,990 रुपये है।CREDIT CARD से ख़रीदारी करने पर 4000 रुपये की विशेष छुट देने के लिए ICICI BANK से पार्टनरशिप की है। iQOO 9 PRO 8GB RAM वाले फोन की कीमत 64,990 रुपये व 12GB RAM वाले फोन की कीमत 69,990 रुपये है। इसमे आपको 4000 की जगह 6000 की छूट मिलेगी।

SPECIFICATIONS: iQOO 9 मे Octa core Qualcom Snapdragon processor से लैस है जबकि iQOO Pro Latest Snapdragon 8 Gen 1 Processor से लैस है। दोनों डिवाइस ही LPDDR5 RAM और UFS 3,1 स्टोरेज के साथ प्री-लोडेड आते हैं।iQoo 9 सीरीज के डिवाइस Android 12 बेस्ड FunTouch OS 12 को बूट करते हैं।

 iQOO 9 में 120Hz Refresh Rate और HDR10+ Certification के साथ 6.56-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। Pro मॉडल में 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जिसमें क्वाड HD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz Refresh Rate और 1500nits पीक ब्राइटनेस है।

iQOO 9 ट्रिपल-रियर कैमरा(Camera) सेटअप प्रदान करता है जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर 13MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 13MP का पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। iQOO 9 Pro ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप पर भी निर्भर करता है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 16MP का पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। दोनों हैंडसेट में 16MP का फ्रंट शूटर दिया गया है। iQOO 9 4350mAh की बैटरी से लैस है और 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जबकि Pro मॉडल में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी दी गई है

Haryana Budget 2022 : Haryana में बजट सत्र में विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने की तैयारी, इन मुद्दों पर पर रहेगा जोर

click here to join our whatsapp group