World Cup Special Train: वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए मिलेगी कंफर्म टिकट, रेलवे ने चलाई 2 Special Train

Haryana Update News: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अहमदाबाद भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मैच होने जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा सोग मैदन में जाकर देखना चाहते है। पर हवाई जहाज की टिकट में 6 से 7 गुना वृद्धि कर इसका किराया 30000 रुपये तक पहुंच चुका है। इसलिए लोग मैच देखने का मन नही बना पा रहे है। इसलिए भारतीय रेलवे नें इस परेशानी को देखते हुए दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेने शाम को चलेगी और कल सुबह अहमदाबाद पहुंच जाएंगी।
EDFC Update: भारतीय रेलवे की बदली सूरत, मालगाड़ियों की स्पीड में होगा इजाफा, क्या है इसका राज...
जानें किन किन श्रेणी में कर सकते है सफर
आपको बता दे कि अहमदाबाद में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच फाइलन मैच खेला जाएगा। इस मैच का आंनद उठानें के लिए देश विदेश से बडी बडी हस्तियां आ रही हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री भी मैच का उठाने जा रहे हैं। क्रिकेट प्रेमी भी मैच को मैदान में जाकर देख सकते हैं। भारतीय रेलवे ने मैच के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय ले लिया है। जा सिर्फ एक ही फेरी लगाएगी। इस ट्रेन में आप स्लीपर क्लास से लेकर फर्स्ट एसी के कोच में सफर कर सकते है।
जानें चलनें व पहुचानें का समय
आपको बता दे कि यह ट्रेन शाम को 5 बजे नई दिल्ली स्टेशन से साबरमती के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रास्ते में रेवाड़ी, जयपुर, मदार, अजमेर, फलना,आबु रोड, पालनपुर रुकते हुए साबरमती सुबह 7.15 पर पहुंच जाएगी। मैच खत्म होने के बाद यह ट्रेन रात 2.30 बजे साबरमती से चलेगी और सोमवार सुबह 9.05 पर नई दिल्ली पहुंच जाएगी।
कितना है किराया
आपको बता दे कि स्लीपर का किराया 620 रुपये, एसी इकोनॉमी का 1525 रुपये, थर्ड का 1665 रुपये,फर्स्ट का 3490 रुपये है। जान लें यह ट्रेन 928 किमी. की दूरी पूरी करेगी। इस दौरान इस ट्रेन में सफर करनें वाले यात्रियों को किसी होटल में रुकनें की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह ट्रेन ऐपको सुबह पहुंचा देगी और दोपहर में मैच शुरू हो जाएगा। मैच ख्तम होने के बाद आप इस ट्रेन से वापिस लौट सकते है। इसी तरह मुंबई से अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगा।