UPI Rules Change: एक मार्च से बदलने जा रहे UPI ट्रांजैक्शन के नियम, मिलेगा ब्याज

UPI Rules Change: यह खबर आप सभी के लिए है जो लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते है। आपको बता दें कि 1 मार्च 2025 से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जिससे बीमा प्रीमियम भुगतान और अधिक आसान होने वाला है।
भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने एक नई सुविधा को मंजूरी दी है, जिसके तहत पॉलिसीधारक अपने बीमा प्रीमियम की राशि को पहले से UPI के माध्यम से ब्लॉक कर सकेंगे। इस तरीके का उद्देश्य बीमा भुगतान को सुरक्षित और सुगम करना है, जिससे ग्राहकों को तत्काल डेबिट की आवश्यकता न हो।
UPI में बीमा-ASB फीचर की शुरुआत
UPI सिस्टम में बीमा-ASB (एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक अमाउंट) नामक एक नई सुविधा देने की तैयारी है। इस फीचर के जरिए पॉलिसीधारक अपने बीमा प्रीमियम के भुगतान के लिए पहले से ही राशि को सुरक्षित रख सकेंगे।
इस नई तरीके से बीमा कंपनियां ग्राहकों को ‘वन-टाइम मैंडेट’ की सुविधा देने वाली है। जिससे वे अपने बैंक खाते में एक निश्चित राशि को UPI के माध्यम से ब्लॉक कर सकें। बीमा प्रस्ताव स्वीकृत होने पर ब्लॉक की गई राशि अपने आप डेबिट हो जाएगी। इस दौरान ग्राहक को ब्लॉक की गई राशि पर ब्याज मिलता रहेगा।
अगर बीमा प्रस्ताव अस्वीकृत हो जाता है तो पूरी राशि ग्राहक के खाते में वापस आ जाएगी।
RBI News : UPI पर इतने रूपए भेजने वालों की अब खैर नही, CIBIL Score को लेकर RBI गवर्नर ने लिया एक्शन