logo

कीमत 5000 रुपये से कम,Eid ईद पर गिफ्ट कर सकते हैं ये गैजेट्स

 आप ईद के मौके पर अगर अपने किसी खास को 5 हजार रुपये तक के बजट में मिलने वाला गैजेट गिफ्ट करना चाहते हैं तो आइए आपको इस रेंज में मिलने वाले गैजेट्स के बारे में जानकारी देते हैं.

 
mart speaker, tech news,
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

EID 2023 Gift Ideas: आप अगर ईद 2023 के मौके पर अपने किसी खास को गिफ्ट करना चाहते हैं लेकिन आपका बजट 5 हजार रुपये तक है तो टेंशन ना लीजिए.

हम आज आपको आपके ही बजट में आने वाले कुछ खास गैजेट्स के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं.

इस लिस्ट में फोन और स्मार्टवॉच के अलावा स्मार्ट स्पीकर आदि अन्य प्रोडक्ट्स शामिल हैं.

इस नोकिया फोन में 2.8 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले दी गई है, बता दें कि ये एक 4जी फोन है और इस डिवाइस में 128 एमबी रैम दी गई है.

 ALSO READ THIS NEWS TVS Ronin New Variant के धांसू लुक ने Bullet तक को चटाई धूल, बेहद तूफानी फीचर्स और दमदार इंजन

साथ ही इस फोन में 0.5 जीबी रैम मौजूद है. फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा दिया गया है. इस हैंडसेट को अमेजन पर 4 हजार 588 रुपये में बेचा जा रहा है.

आप अगर स्मार्टवॉच गिफ्ट करने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि वियरेबल ब्रैंड फायर बोल्ट की इस अर्फोडेबल वॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं

. इसके अलावा आपको हार्ट रेट सेंसर, 1.3 इंच की डिस्प्ले और सबसे खास बात 1799 रुपये में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर का फायदा मिलेगा.

 ALSO READ THIS NEWS OnePlus TV 40 Y1S नया स्मार्ट टीवी लॉन्च, 11 हजार रुपये तक का मिल रहा बंपर डिस्काउंट

boAt AAVANTE Bar

अगर आपका प्लान साउंडबार गिफ्ट करने का है तो बता दें कि 5 हजार रुपये तक के प्राइस रेंज में आपको वियरेबल ब्रैंड बोट का ये प्रोडक्ट मिल जाएगा. ये साउंडबार 60 वॉट के ऑडियो आउटपुट, मल्टीपल कनेक्टिविटी मोड्स और ब्लूटूथ वर्जन 5 सपोर्ट जैसी खूबियों के साथ आता है. इस साउंडबार की कीमत 4 हजार 999 रुपये है.

ईद 2023 के मौके पर आप स्मार्ट स्पीकर भी गिफ्ट कर सकते हैं, इस डिवाइस के जरिए आप वेदर और न्यूज अपडेट्स के अलावा आप म्यूजिक आदि भी सुन पाएंगे. आप असिस्टेंट के जरिए स्मार्ट डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकते हैं. अमेजन पर इस स्मार्ट स्पीकर को 3 हजार 499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है.