logo

OnePlus TV 40 Y1S नया स्मार्ट टीवी लॉन्च, 11 हजार रुपये तक का मिल रहा बंपर डिस्काउंट

OnePlus TV 40 Y1S Price: ग्राहकों के लिए कुछ समय पहले वनप्लस ब्रैंड का नया टीवी लॉन्च किया गया था और आज से इस टीवी की बिक्री शुरू हो गई है. जानें कीमत और फीचर्स.

 
OnePlus TV 40 Y1S Price

OnePlus TV 40 Y1S : वनप्लस ने कुछ दिनों पहले भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए नया स्मार्ट टीवी OnePlus TV 40 Y1S लॉन्च किया था और आज से इस टीवी मॉडल की बिक्री ग्राहकों के लिए शुरू हो गई है. फीचर्स की बात करें तो ये टीवी 40 इंच स्क्रीन साइज के साथ उतारा गया है जो आपको फुल एचडी रिजॉल्यूशन ऑफर करेगा. आइए आपको इस लेटेस्ट OnePlus TV 40 Y1S की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं.

OnePlus TV 40 Y1S Price In India

भारत में इस वनप्लस टीवी की कीमत 21 हजार 999 रुपये तय की गई है. इस टीवी को आप कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा Amazon और Flipkart के अलावा अन्य प्रमुख ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

ऑफर्स की बात करें तोआईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड, ईएमआई और नेट बैंकिंग के जरिए बिल का भुगतान करने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से 1500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट का भी फायदा मिलेगा. बता दें कि पुराना टीवी एक्सचेंज करने पर 11 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

यह भी पढे: Ration Card Shocked News: बाइक है तो अब कट जाएगा गुलाबी-पीला राशन कार्ड, लोगो को लगेगा अब भारी झटका

OnePlus TV 40 Y1S Features

40 इंच डिस्प्ले साइज के साथ आने वाला ये टीवी मॉडल फुल एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन ऑफर करता है. टीवी एचडीआर10+, एचडीआर 10 और HLG फॉर्मेट सपोर्ट करता है.

टीवी में गामा इंजन दिया गया है जो डिस्प्ले की क्वालिटी को ऑप्टिमाइज करने का काम करता है और अल्ट्रा क्लियर कंटेंट के लिए पिक्चर को समझदारी से ट्यून करता है. स्क्रीन के चारों तरफ आप लोगों को पतले बेज़ेल्स और नीचे की तरफ OnePlus का लोगो और मोटे बेज़ेल्स देखने को मिलेंगे.

यह भी पढे: Cylinder Price: LPG गैस की बढ़ती कीमतों मे अब आई गिरावट! सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम, जानिए कीमत

वनप्लस के इस लेटेस्ट टीवी में मीडियाटेक एमटी9216 क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी32 एमपी2 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है. टीवी में 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 1 जीबी रैम भी दी गई है.

कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में डेटा सेवर, डुअल बैंड वाई-फाई, मिराकास्ट, बिल्ट इन क्रोमकास्ट, दो यूएसबी टाइप सी पोर्ट, दो एचडीएमआई 2.0 पोर्ट और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 जैसी कई खास फीचर्स दिए गए हैं. टीवी में 20W स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी मौजूद है.

click here to join our whatsapp group