दिल्ली से सटे नोएडा का बदलेगा चेहरा, जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा 5 नए शहरों का सपना, प्रॉपर्टी के रेट हुए दोगुने
बीते तीन सालों में नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास प्रॉपर्टी के रेट दोगुने हो गए हैं। जहां पहले फ्लैट्स और कमर्शियल स्पेस कुछ लाख में मिल जाते थे, वहीं अब यहां 2 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपये तक के लग्ज़री अपार्टमेंट्स बिक रहे हैं।
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट सिर्फ एक हवाई अड्डा नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के विकास की नई उड़ान बनने जा रहा है। इसके शुरू होते ही गौतम बुद्ध नगर और आस-पास के इलाकों में न सिर्फ रियल एस्टेट की रफ्तार तेज हुई है, बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी जबरदस्त उछाल आया है।
इसी मौके को भुनाते हुए योगी सरकार ने एक बड़ी योजना की शुरुआत कर दी है। नोएडा में अब 56,000 हेक्टेयर जमीन पर पांच नए शहर (टाउनशिप) बसाए जाएंगे। आने वाले 10 सालों में यह इलाका उत्तर भारत का नया इंडस्ट्रियल और बिजनेस हब बन सकता है।
प्रॉपर्टी की कीमतें क्यों हो रही हैं दोगुनी?
बीते तीन सालों में नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास प्रॉपर्टी के रेट दोगुने हो गए हैं। जहां पहले फ्लैट्स और कमर्शियल स्पेस कुछ लाख में मिल जाते थे, वहीं अब यहां 2 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपये तक के लग्ज़री अपार्टमेंट्स बिक रहे हैं।
जेवर एयरपोर्ट से बेहतर कनेक्टिविटी
मजबूत बुनियादी ढांचा
बड़ी-बड़ी कंपनियों की एंट्री
सरकार की लॉन्ग टर्म प्लानिंग
बड़ी कंपनियां पहले से मौजूद
यह इलाका पहले ही कई नामी कंपनियों का ठिकाना बन चुका है। सैमसंग, एलजी, होंडा जैसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के साथ-साथ माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस और इंफोसिस जैसी आईटी कंपनियों की मौजूदगी से निवेशकों का भरोसा और मज़बूत हुआ है।
ये होंगे भविष्य के 5 नए शहर
सरकार की योजना के अनुसार, जिन पांच नई टाउनशिप्स को विकसित किया जा रहा है-
न्यू नोएडा (New Noida)-
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास विकसित होगा, औद्योगिक केंद्र बनेगा।
हेरिटेज सिटी (Heritage City)-
ब्रज संस्कृति और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाला शहर।
न्यू आगरा (New Agra)-
ताजमहल के शहर में एक नया पर्यटन और विकास ज़ोन।
टप्पल-बाजना (Tappal-Bajna)-
इसे इंडस्ट्रियल टाउनशिप के तौर पर विकसित किया जाएगा।
आईआईटीजीएन (IITGN)-
टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री आधारित मॉडर्न टाउन।
8th Pay DA Hike: 50 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगी राहत