logo

वायु प्रदूषण से परेशान दिल्ली के लोगो की जेब पर लगा जोरदार झटका, NDMC नें बढाई पार्किंग फीस

NDMC एरिया में कुल 91 पार्किंग साइट्स में से 41 का मैनेजमेंट NDMCकरती है। बाकी का रखरखाव अन्य एजेंसियों को सौंपा गया है। मौसम के हालात देखते हुए NDMC द्वारा पार्किंग ए‍रिया की फीस 31 जनवरी 2024 तक बढा दी गई है।  इसका मकसद लोगों को प्राइवेट गाड़ियों का इस्तेमाल करने से रोकना है
 
pollution

Haryana Update News: आपको बता दे कि दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगो का जीना दुसवार हो गया है। जिसके चलते लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।  बीते कुछ समय पहले दिल्ली और आसपास के इलाकों का AQI गंभीर रुप दर्ज किया गया है। बारिश से मौसम में कुछ राहत महसूस हुई थी। पर दिवाली पर हुई आतिशबाजी ने हवा को फ‍िर प्रदूषित कर दिया। दिल्‍ली सरकार के अनुसार लोगों को प्राइवेट वीकल्‍स का इस्‍तेमाल करने के लिए रोका गया है। इस कारण पार्किंग शुल्‍क को दोगुना कर दिया है।  

Bhadurgarh Metro Station Parking: मेट्रो स्टेशन पर 32 घंटो के लिए बंद रहेगी पार्किंग, नियमों को तोड़ने पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

जानें NDMC के पार्किंग साएट्स
NDMC
 एरिया में कुल 91 पार्किंग साइट्स में से 41 का मैनेजमेंट NDMC करती है। बाकी का रखरखाव अन्य एजेंसियों को सौंपा गया है। NDMC एरिया में आने वाले स्थल जैसे की  राजपथ से एम्स, सरोजिनी नगर मार्केट, खान मार्केट, लोधी रोड, आदि शामिल हैं। 

हरियाणा के इस शहर ने हलकी वाहन पार्किंग की समस्या; मल्टी लेवल कार पार्क बनाए जाएंगे

बढाया गया पार्किंग शुल्क

आपको बता दे कि मौसम के हालात देखते हुए NDMC द्वारा पार्किंग ए‍रिया की फीस 31 जनवरी 2024 तक बढा दी गई है।  इसका मकसद लोगों को प्राइवेट गाड़ियों का इस्तेमाल करने से रोकना है। प्रदूषण की स्थिति के कारण दिल्ली में लागू ‘ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान'  के चौथे चरण के अनुसार पार्किंग एरिया में 20 रुपये प्रति घंटा फीस लगती है। जहां टू वीलर के लिए 10 रुपये प्रति घंटा लगते है वहीं यह फीस अब दोगुना हो जाएगी। 

click here to join our whatsapp group