Indian Railway: दीवाली व छठ के मौके पर मिलेगा कंफर्म टिकट, नही होगी कोई परेशानी, जानें डिटेल में

Haryana Update News: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि छठ पर्व पर रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जिससे यात्री अपने घर बिना किसी दिक्कत पहुंच सके। बिहार, यूपी, झारखंड में दिवाली और छठ पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। इसलिए यात्रियो का सबसे ज्यादा दबाव इसी ओर रहता है। इसलिए रेलवे ने छठ स्पेशल ट्रेन चलाई है। जो हटिया से गोरखपुर और गोरखपुर से हटिया तक चलेगी। उत्तर पूर्वी रेलवे द्वारा नोटिस जारी कर कहा कि गोरखपुर से हटिया के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये ट्रेनें दो-दो फेरे लगाएगी।
जानें डाल्टनगंज से होकर कौन सी चलेगी ट्रेन
आपको बता दे कि गाड़ी संख्या 08025 हटिया गोरखपुर छठ स्पेशल ट्रेन हटिया से 11:45 पर चलेगी। 12:05 पर रांची पहुंचेगी। , 01:20 पर मुरी, 02:50 पर बरकाकाना, 04:30 पर लातेहार , 05:35 पर डाल्टनगंज, 06:30 पर गढ़वा रोड , 08:06 पर डेहरी ऑन सोन , 08:28 पर सासाराम , 08:55 पर भभुआ रोड , 10:30 पर दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचेगी, 11:10 पर दयाल उपाध्याय की वेस्ट केबिन से चलेगी। 12:00 पर वाराणसी फिर दोपहर 1:40 पर मऊ, 2:12 पर बेलथारा , 3:20 देवरिया सदर और गोरखपुर 5:20 में पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08026 गोरखपुर हटिया छठ स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 8:30 पर चलेगी। 9:08 पर बेलथारा,9:40 पर मऊ सुबह 12:20 पर वाराणसी, 02:10 दिन दयाल उपाध्याय, 02:56 पर भभुआ, 03:20 पर सासाराम ,03:40 डेहरी ऑन सोन,05:15 गढ़वा रोड , 05:55 डाल्टनगंज ,06:50 पर लातेहार , 08:25 पर बरकाकाना, 09:38 पर मुरी , 11:20 पर रांची और 11:50 पर हटिया पहुंच जाएगी।
Railway News: रेलवे विभाग का दिवाली छठ पर विशेष तोहफा, चलाई जाएगी इतनी स्पेशल ट्रेन, यहाँ देखे लिस्ट