Indian Railway: भारतीय रेलवे नें दी यात्रियो को बड़ी खुशखबरी, मिलेगा सभी को कंफर्म टिकट, जानें डिटेल
Haryana Update News: आपको यह जानकर खुशी हागी जो लोग ट्रेनों से सफर करते है उनके लिए एक अच्छी खबर है। वेटिंग टिकट की बात होना अब कुछ ही समय में खत्म हो जाएगी। क्योकिं भारतीय रेलवे सफर करनें वालें सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट देने की योजना बना रहा है। इसके लिए आपको लंबा इंतजार करना नहीं पड़ेगा। इसके लिए भारतीय रेलवे ने समय सीमा बता दी है। इस समय सीमा के बाद ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री अपनी-अपनी सीटों में बैठकर या सोते हुए गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
Chhath Special Train:रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, दिवाली और छठ पर यात्रियों को मिलेगा कंफर्म टिकट
जाने रेलवे की योजना
आपको बता दे कि वर्तमान समय में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सालाना संख्या 800 करोड़ है। इसलिए भारतीय रेलवे यात्रियो के लिए मेल, पैसेंजर, सबअरबन और पैसेंजर को मिलाकर 10748 ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इन 800 करोड़ यात्रियों में सभी को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता और कईयों को वेटिंग टिकट में सफर करना पड़ता है। इसलिए भारतीय रेलवे की यह योजना है कि वह 2027 तक सभी को कंफर्म टिकट दे सकता है। इस दिशा में काम भी शुरू हो चुका है।
जानें कितनी ट्रेनों का हुआ संचालन
आपको बता दे कि भारतीय रेलवे के अनुसार वे हर साल1000 करोड़ यात्रियों को सफर कराने की योजना है। इसलिए भारतीय रेलवे नें 3000 ट्रेनों को चलाया जाएगा। रेलवे इन ट्रेनो के संचालन के बाद सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकता है। इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रैकों और ट्रेनो को बढ़ाने की दिशा में भारतीय रेलवे लगातार काम कर रहा है।
Railway HO है बड़ा फायदेमंद, टिकट वेटिंग मे है तो उसे करवा सकता है कंफर्म
सात माह में कितनों ने किया सफर
आपको बता दे कि अप्रैल से अक्तूबर के अंदर सभी ट्रेनों में 390 करोड़ यात्रियों ने यात्रा का आंनद लिया है। इन सभी ट्रेनों में सबसे ज्यादा सफर यात्रियों नें स्लीपर और जनरल क्लास में ही सफर किया है। जान लें स्लीपर में 372 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की और जनरल क्लास 18.2 करोड़ ने यात्रा करी है।