logo

IAS Awanish Sharan: IAS अवनीश शरण का ट्वीट हो रहा वायरल, देखते ही आप भी कहेंगे वाह

आईएएस अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। उनके द्वारा किए गए ट्वीट्स वायरल हो जाते हैं। एक ऐसा ही ट्वीट आईएएस ने फिर किया है जोकि वायरल हो रहा है।
 
 IAS Awanish Sharan: IAS अवनीश शरण का ट्वीट हो रहा वायरल, देखते ही आप भी कहेंगे वाह
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IAS Awanish Sharan Plan: इस ट्वीट में उन्होंने लाइफ के प्लान को एक आर्ट के माध्यम से समझाया है। दरअसल उन्होंने लाइफ के प्लान के बारे में बताया है। ट्वीट में एक फोटो है जिस पर 2 आर्ट् बनी हैं। एक पर लिखा है माय प्लान और दूसरा है गॉड्स प्लान।

 

 

माय प्लान वाली आर्ट में एक इंसान को स्टार्ट पॉइंट पर दिखाया गया है और एकदम सीधा रास्ता है। उसमें कोई बाधा नहीं है और आखिर में जाकर टारगेट है जिसे आसानी से पाया जा सकता है।

वहीं गॉड्स प्लान वाली आर्ट में बहुत सारे उतार चढ़ाव दिए गए हैं। कई बार तो टारगेट को भी पूरा करते दिखाया गया है। लेकिन उसके तुरंत बाद ही कुछ न कुछ बाधा है, लेकिन सबसे आखिर में जो दिल दिखाया गया है।

इस आर्ट के साथ लिखा है। 'कभी-कभी भगवान चीजों को वैसा नहीं करते हैं जैसा हम सोचते हैं कि वो होनी चाहिए, लेकिन भगवान के पास हमारे जीवन के लिए एक परफेक्‍ट प्‍लान है'। इस ट्वीट के लिए उन्होंने दो शब्द जो लिखे हैं वो हैं Life Lesson मतलब जिंदगी का पाठ।


 


IAS Awanish Sharan 2009 बैच के छत्‍तीसगढ़ कैडर के अधिकारी हैं। उनके कई ट्वीट पहले भी वायरल हो चुके हैं। एक ट्वीट में उन्‍होंने बताया था कि वह कितनी बार फेल हुए थे।

अवनीश शरण इससे पहले तब भी चर्चा में आए थे, जब उन्‍होंने 10वीं क्‍लास की मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 10वीं कक्षा में IAS अवनीश शरण की थर्ड डिवीजन आई थी। मार्कशीट शेयर करने के बाद कई लोगों ने अपनी राय भी उनके ट्वीट पर शेयर की थीं।

IAS Awanish Sharan, Awanish Sharan, Awanish Sharan twitter, Awanish Sharan IAS, Awanish Sharan plan, Awanish Sharan IAS officer, Awanish Sharan Tweet, your plan vs gods plan, My Plan vs God plan, god has better plans, ias officer motivation tweet, ias officer motivational speech, ias officer quotes, ias awanish sharan motivational quotes, IAS Viral Tweet, IAS Viral news, IAS Awanish Sharan, आईएएस अवनीश शरण, अवनीश शरण, अवनीश शरण ट्विटर, अवनीश शरण आईएएस, अवनीश शरण प्लान, अवनीश शरण आईएएस अधिकारी, अवनीश शरण ट्वीट, आपका प्लान बनाम गॉड का प्लान, मेरा प्लान बनाम भगवान का प्लान, भगवान की बेहतर प्लानिंग हैं