Success Story: लोग गरीब रह जाते हैं, 2 वजहों से, 20 साल के अरबपति लड़के ने दिए अमीरी टिप्स
Motivational Story: क्या आप जिंदगी में गरीब ही रह जाने की दो वजह जानते हैं। यहां आपको अपने दम पर अरबपति बना एक शख्स बताएगा कि आखिर वो दो गलतियां कौन सी हैं जिससे आदमी अमीर नहीं बन पाता।
इसके अलावा वह ये भी बताएगा कि आखिर आप किस तरह ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। तो फिर चलिए आपको बताते हैं(Here a person who became a billionaire on his own will tell you what are the two mistakes that do not make a man rich.
Apart from this, he will also tell how you can earn more and more money. then let me tell you)
"ग्रैजुएशन भी पूरी नहीं कर पाए थे"("Didn't even complete graduation")
24 साल के जोश किंग मैड्रिड ने बताया कि जब वह स्कूल में थे तो क्लास के साथी और दूसरे लोग उन्हें ‘लूजर’ कहते थे। वह लोग मुझे कहते थे कि मैं ‘बेघर हो जाऊंगा। लेकिन अब मेरे पास करीब 165 करोड़ की संपत्ति है।(Josh King Madrid, 24, told that when he was in school, classmates and others called him a 'loser'. Those people used to tell me that I would be homeless. But now I have assets of around 165 crores.)
Success Story: Aerospace इंजीनियर Parveen कैसे Rank 81 हासिल कर बने IFS ऑफिसर
जेट-सेट’ के नाम से फेमस जोश किंग कहते हैं कि मैंने इस उम्र में ही इतने पैसे बना और गंवाने के बाद फिर से बना लिया है।यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में एक टर्म तक पढ़ाई करने के बाद ड्रॉप आउट हुए जोश 20 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे।
उनके पास इतने पैसे निवेश से ही आए हैं। साल 2016 में इनकी किस्मत पलट गई।
"भूलकर भी ये गलतियां न करें"("Don't Make These Mistakes")
द सन से बातचीत में जोश कहते हैं कि अधिकतर लोग अपनी जिंदगी में 2 ऐसी गलतियां करते हैं जिस कारण वह गरीब रह जाते हैं। ये गलतियां हैं- आलस और खुद पर रहम करना।
जोश ने कहा- अगर आप अपने सपनों की जिंदगी जीना चाहते तो जब भी आपके साथ कुछ हो उसके लिए खुद को 100 फीसदी जिम्मेदार मानिए।
इसके अलावा आलस और सेल्फ-पिटी को खुद से दूर रखें।(Josh said- If you want to live the life of your dreams, then whenever something happens to you, consider yourself 100% responsible for it.
Apart from this, keep laziness and self-beating away from yourself.)
Success Story: कुली से IAS अफसर बनने तक का सफर
उस तरह की मानसिकता आपको गरीब ही रखेगी। इसे आप जितनी जल्दी महसूस करेंगे, उतना अच्छा है। अपनी बदकिस्मती के लिए दूसरों को दोष देना बहुत आसान है।
खुद जिम्मेदारी लेना और आगे बढ़ते रहना ही सफलता की कुंजी है।
"खोकर सारी संपत्तियां फिर से पाई है"("after all the wealth lost Got again ")
उन्होंने बताया कि नुकसान की वजह से वह काफी निराश हो गए थे। उन्हें बुरा लग रहा था, लेकिन उन्होंने खुद को फिर से खड़ा करने की सोची। उन्होंने फिर से काफी संपत्ति बना ली है।
हालांकि, जोश आज जिस ऊंचाई पर हैं वहां तक पहुंचना काफी चुनौतियों भरा रहा है। दरअसल, साल 2019 में 45 दिनों में ही उन्होंने अपनी सारी संपत्ति, घर और कार खो दिया था