logo

Delhi Police Changes: गृहमंत्री का बड़ा ऐलान, वाहन से वर्दी तक होगा एक रंग

कमेटी ने पुलिस आयुक्त को पहला एक्शन प्लान दे दिया है. अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कमेटी ने तीन रंग व डिजाइन तैयार तय कर लिए हैं.
 
Delhi Police Changes: गृहमंत्री का बड़ा ऐलान, वाहन से वर्दी तक होगा एक रंग

Delhi Police Update: दिल्ली पुलिस जल्द ही एक ही रंग से पहचानी जाएगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah) के आदेश पर दिल्ली पुलिस यह कदम उठा रही है. दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने रंग व डिजाइन सुनिश्चित करने के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनाई है.

कमेटी में सभी पुलिस उपायुक्त व विशेष पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी शामिल हैं.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) हाल ही में पुलिस मुख्यालय आए थे. इस दौरान उन्होंने आदेश दिया था कि सभी पुलिस भवनों, चौकियों और चल संपत्तियों का मानकीकरण कर एकरूपता प्रदान करनी चाहिए.
थानों के रंग, बोर्ड, गाड़ी, मोटरसाइकिल, थानों की खाली जगह का उपयोग इत्यादि में एकरूपता होनी चाहिए. इस उद्देश्य के लिए युवा पुलिस उपायुक्त पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए.(There should be uniformity in the color of police stations, boards, vehicles, motorcycles, use of free space of police stations etc. For this purpose, young Deputy Commissioner of Police Police officers should be entrusted with the responsibility.)

"लोग आसानी से पुलिस थानों व वाहनों की पहचान कर सकेंगे"

रंग सुनिश्चित होने के करीब एक माह बाद पुलिस वाहनों, थाना, पुलिस चौकी व अन्य यूनिट की इमारतों और बैरिकेड का रंग एक जैसा होगा. इससे आम लोग आसानी से पुलिस थानों व वाहनों की पहचान कर सकेंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री के इस आदेश के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने एक कमेटी बना दी है. पुलिस आयुक्त ने दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को बीपीआरएंडडी के साथ मिलकर एक्शन प्लान तैयार करने को कहा है. 

"कमेटी थीम व रंग की रूपरेखा तैयारी करेगी""("The committee will prepare the theme and color scheme")

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों की कमेटी थीम, रंग व पैटर्न के डिजाइन की रूपरेखा तैयार करेगी(committee will prepare the theme and color scheme). आम लोगों के सहूलियत के लिए पुलिस स्टेशन, पोस्ट, बूथ, वाहन, इमारत व बैरिकेड को एक अलग शक्ल की जाएगी.

इससे पुलिस व आम नागरिकों के बीच नजदीकी बढ़ेगी. लोगों को रंग से पता लग जाएगा कि यह पुलिस थाना है. हालांकि, बताया जा रहा है कि इस कमेटी ने पुलिस आयुक्त को पहला एक्शन प्लान दे दिया है. अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कमेटी ने तीन रंग व डिजाइन तैयार तय कर लिए हैं.

click here to join our whatsapp group