logo

झारखंड के इस घाट पर होगा छठ पूजा का आयोजन, बनारस से आई पंडितो की टीम, 6.5 लाख का किया जाएगा खर्च, जानें डिटेल

हर साल घाट की सजावट पर 4 लाख रुपये की राशि खर्च की जाती थी। लेकिन इस बार घाट बड़ा होने के कारण लाइटिंग और टेंट की सुविधा बढ़ाई गई है। श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए 300 स्क्वायर फिट में वाटर प्रूफ पंडाल बनाने की योजना बनाई गई है
 
 छठ महोत्सव

Haryana Update News: जैसा की हम सब जानते है की छठ पूजा का पर्व नजदीक है। दीवाली की तरह छठ पूजा पर भी बाजारो मे खुब रौनक होती है। बाजार बहुत अच्छे तरीके से सजे होते है। प्रशासन द्वारा भी छठ घाटों की सफाई पर पुरा जोर  दिया जा रहा है। लायंस क्लब ऑफ डाल्टनगंज द्वारा छठ घाट पर श्रद्धालुओं के लिए सेवा का कार्य किया जाता है। नदी में पानी कम होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। प्रशासन इस समस्या का निरंतर समाधान करने मे जुटा हुआ है। ताकिं पूजा स्थलों तक पानी पहुंचा कर श्रद्धालुओं की परेशानी दुर की जा सके। 

Railway Diwali Gift: छठ-दिवाली पर जाने वालों के लिए रेलवे देगा शानदार तोहफा, मुफ्त यात्रा, जानें पूरी टाइमिंग और डिटेल्स

जानिए घाट की सजावट पर खर्च होने वाली राशि
आपको बता दे की हर साल घाट की सजावट पर 4 लाख रुपये की राशि खर्च की जाती थी। लेकिन इस बार घाट बड़ा होने के कारण लाइटिंग और टेंट की सुविधा बढ़ाई गई है। श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए 300 स्क्वायर फिट में वाटर प्रूफ पंडाल बनाने की योजना बनाई गई है। 2000 श्रद्धालुओं की ठहरने की सुविधा के साथ मेडिकल कैंप की भी सुविधा प्रदान करवाई जाएगी। पार्किंग की सुविधा के लिए बेहतर जगह का चुनाव किया जाएगा। गंगा आरती के लिए बनारस से  आई7 पंडितो की टीम संध्या और सुबह दोनो समय गंगा आरती करेंगी। इस पूरे आयोजन में करीब 6.5 लाख रुपए खर्च का अनुमान लगाया गया है।

Special train: दीवाली छठ पर रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेने, दिल्ली से जाएगी UP-बिहार 

गंगा आरती के लिए किया गया  पंडितो को आमंत्रित
 श्रद्धालुओं के रख-रखाव के लिए घाट पर एक सेवा आश्रम बनाया जायेगा। जहां पूजन सामग्री से लेकर धूप, अगरबती, दूध,
आम की लकड़ी सभी तरह की सामग्री फ्री मे प्रदान की जाएगी। नदी के मध्य में बने मंच पर बनारस से आए पंडित द्वारा  कार्यकर्म किया जाता है। साथ हीं कलाकारों द्वारा भजन संध्या के समय घाट पर एक लाख लोगों जमा होते है। 

 

click here to join our whatsapp group