logo

PayTm पोस्टपेड सेवा से उठाए लाभ, बिना पैसा करे खरीदी, जानें पूरी डिटेल

Paytm Postpaid का बिल हर महिनें 1 तारीख को बता दिया जाता है। बिल की भरपाई आप महीने की 7 तारीख तक कर सकते है। इससे आपको भरपाई के लिए 37 दिन मिल जाते है।
 
Paytm

Haryana Update News: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पूरे भारत देश में फेस्टिव का सीजन चल रहा है। फेस्टिव का सीजन के चलते लोग खूब शॉपिंग करते हैं। इससे लोगों के खाते में पैसे खत्म हो जाते है।  क्रेडिट कार्ड नहीं है और खातें  में भी पैसा नहीं है तो आप चिंता मत करे इस स्थिति में आपको Paytm Postpaid का विकलप मौजुद है। Paytm Postpaid के माध्यम से आप पहले खर्च कर सकते हैं और भरपाई बाद में कि जा सकती है। Paytm Postpaid खाते में क्रेडिट लिमिट दिए जाते हैं। यह लिमिट यूजर के क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करता है। इस लिमिट के जरिए आप पेटीएम ऐप पर रिचार्ज, बिल पेमेंट या शॉपिंग आदि में कर सकते हैं।

Tomato on Paytm: आम जनता के लिए बड़ी सौगात, अब घर बैठे Paytm से मंगवा सकते है टमाटर, केवल देनी होगी आधी कीमत

कब दिया जाता है बिल
आपको बता दे कि Paytm Postpaid का बिल हर महिनें 1 तारीख को बता दिया जाता है। बिल की भरपाई आप महीने की 7 तारीख तक कर सकते है। इससे आपको भरपाई के लिए 37 दिन मिल जाते है। आप Paytm Postpaid से किए गए ट्रांजैक्शन को EMI में भी बदल सकते हैं। 

Paytm Discount: पेटीएम दे रहा है फ्लाईट्स व रेल टिकटों पर भारी डिस्काउंट, फटाफट उठाँए फायदा

कैसे करें एक्टिवेट Paytm Postpaid को
आपको बता दे कि अगर आपने Paytm Postpaid को शुरु करना है तो सबसे पहले आपको Paytm अकाउंट में लॉग इन करना होगा फिर सर्च पर जाकर Paytm Postpaid लिखें फिर Paytm Postpaid वाले आइकन को खोले फिर अपनी KYC) पूरी करें KYC की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी  Paytm Postpaid Service एक्टिवेट हो जाएगी। 

click here to join our whatsapp group