logo

Atal Progress Way: अब सड़को का होगा नया संगम, इन जगहो से होकर गुजरेगा ये एक्सप्रैस- वे

Atal Progress Way: सड़क परिवहन हमारे देश के विकास का एक बहूत बड़ा हिस्सा है व इसके और ज्यादा विकास को लेकर सरकार पूरी रफ्तार के साथ सड़क परियोजना को चालू किया गया है। इन प्रोजेक्टस में से एक अटल प्रोग्रेस वो है, जिसका नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सम्मान में रखा गया है।
 
Atal Progress Way

Atal Progress Way: सड़क परिवहन हमारे देश के विकास का एक बहूत बड़ा हिस्सा है व इसके और ज्यादा विकास को लेकर सरकार पूरी रफ्तार के साथ सड़क परियोजना को चालू किया गया है। इन प्रोजेक्टस में से एक अटल प्रोग्रेस वो है, जिसका नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सम्मान में रखा गया है।यह प्रोजेक्ट एमपी, राजस्थान व यूपी के बीच संयोग में सुधार करेगी व चंबल नदी पर शहर को जोड़ने में आसानी होगी। 

Latest News: UP News: यूपी में जमीन के अधिग्रहण को लेकर किसानो को इस दर पर मिलेगा मुआवजा, जानें पूरी डिटेल

सड़को का होगा नया संगम

अटल प्रोग्रेस वे बहूत सारे प्रोजेक्टस में से एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्टस है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य  एमपी, राजस्थान व य़ूपी के बीच सड़क क्नेक्शन को स्ट्रोंग करना है। यह प्रोजेक्ट सड़क परिवहन मे बढोतरी करने के साथ-साथ कई ग्रामीण व उपनगरीय विकास को भी बढावा देती है।

अटल प्रोग्रेस वे : प्रोजेक्ट की खासिय़त

अटल प्रोग्रेस वे की लंबाई 404 किलोमीटर होगी, जिसमें 309 किलोमीटर एमपी, 78 किलोमीटर राजस्थान में व 17 किलोमीटर यूपी में होगा। इस प्रोजेक्ट की संभावित लागत करीब 10000 करोड़ रुपये है व इसको भारतीय राष्ट्रीय हाईवे प्राधिकरण द्वारा बनाया गया है। 

इस प्रोजेक्ट के कारण बहुत से शहरो को फायदा होने वाला है। इस एक्सप्रेस वे के दोनो तरफ लॉजिस्टीक पार्क, औद्योगिक केंद्र, कृषि उत्पादन केंद्र आदि संसाधनो के विकास मे साथ देगा।

अटल प्रोग्रेस-वे: रोजगार व विकास का सफर 

यह प्रोजेक्ट दो सौ से अधिक गाँव व उपनगरीय इलाको का घेराव करेगा व जिसके कारण यहां के लोगो को रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे।

हाईवे के बनना चार लेन में शुरु होगा, परंतु आने वाले समय में इसे छह लेन में बदल जाएगा। इसके साथ-साथ, प्रोजेक्ट के अंतर्गत कई तरह के जंक्शनो व अंडर-ब्रिजो को बनाया जाएगा, जिसके कारण सड़को को चालू करने में आसानी होगी।

click here to join our whatsapp group