logo

UP News: यूपी में जमीन के अधिग्रहण को लेकर किसानो को इस दर पर मिलेगा मुआवजा, जानें पूरी डिटेल

UP News: चरण एक के सभी किसान जो जेवर एयरपॉर्ट से प्रभावित है को ग्रामीणों के समान 3100 रुपये प्रतिर वर्ग मीटर का मुआवजा देने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण  ने मंजूरी दे दी है। अब तक सिर्फ जेवर एयरपॉर्ट व करीबी सेक्टरों की सड़को को ही ये मुआवजा दिया जाता था। फिलहाल तो किसानों को केवल 2300 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है। 
 
UP News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP News: चरण एक के सभी किसान जो जेवर एयरपॉर्ट से प्रभावित है को ग्रामीणों के समान 3100 रुपये प्रतिर वर्ग मीटर का मुआवजा देने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण  ने मंजूरी दे दी है। अब तक सिर्फ जेवर एयरपॉर्ट व करीबी सेक्टरों की सड़को को ही ये मुआवजा दिया जाता था। फिलहाल तो किसानों को केवल 2300 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है। 

Latest News: Rajsthan News: गहलोत सरकार ने किए इतने आईएएस अफसरों के तबादले, जल्द आ सकती है ट्राँसफर लिस्ट

जब इसे कमेटी की सहमति मिल जाएगी फिर उसके बाद इसे यमुना प्राधिकरण की बोर्ड की मिटींग में रखा जाएगा। वहाँ पर मुहर लगते ही किसानों को लाभ मिलना शुरु हो जाएगा।

यीडा क्षेत्र के इतने गाँवो को होगा फायदा

यमुना अथॉरिटी फेज-1 में 226 गांवों के लिए जमीन की खरीददारी हो रही है। कमेटी व बोर्ड के यह प्रस्ताव पास करने पर किसानों को बहूत फायदा होगा। 

 यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह द्वारा कहा गया कि मुआवजा की बढोतरी को लेकर कमेटी द्वारा मंगलवार को मिटींग की जाएगी। कमेटी के द्वारा लिया गया फैसला प्राधिकरण बॉर्ड मे रखा जाएगा। इसके बाद बोर्ड का जो भी फैसला होगा उसे लागू कर दिया जाएगा।

प्राधिकरण क्षेत्र के सभी किसानों की माँग है कि उनको एयरपॉर्ट के बराबर मुआवजा दिया जाए। अब यमुना प्राधिकरण इस माँग को पूरा करेगा।मुआवजे को लेकर कमेटी मंगलवार को मिटिंग करेगी। मिटींग में फैसला लिया जाएगा कि सभी किसानो को 3100 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा प्रदान करने का फैसला लेगा।