Urfi Javed: पूर्व पति का पैसा अपने नए बॉयफ्रेंड पर लुटाना,उर्फी ने कसा तंज?
Haryana Update: Urfi Javed अपने अतरंगी लुक में #Urfi Javed Instragram video इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करती हैं. जिसकी वजह से उन्हें #Urfi Javed Chahat Khana ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. अब एक बार फिर #Urfi Javed Videos उर्फी जावेद ने येलो आउटफिट में एक वीडियो शेयर किया है. लेकिन इस वीडियो के जरिए उन्होंने एक जानी-मानी एक्ट्रेस पर तंज कसा है.

Taunt on Chahat Khanna
एक्ट्रेस चाहत खन्ना और उर्फी जावेद के बीच #Chahat Khanna who is कोल्ड वार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कुछ दिन पहले ही उर्फी जावेद ने एक येलो आउटफिट में वीडियो शेयर किया था. जिसके बाद चाहत खन्ना #Chahat Khanna boyfriend ने उनकी ड्रेसिंग सेंस को लेकर खूब बुरा-भला कहा था.
related news

इसी वजह से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया है. अब उर्फी जावेद ने उसी #Urfi Javed dress येलो ड्रेस को पहन कर चाहत खन्ना पर पलटवार किया है. उन्होंने अपने #Chahat Khanna's husband सोशल मीडिया पर चाहच खन्ना पर तंज कसते हुए वीडियो शेयर किया है.
related news

उर्फी जावेद #urfi javed family ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ड्रेस पहने का ये कैसा तरीका है उर्फी? अपनी-अपनी चाहत होती है यार. सोसाइटी के हिसाब तो तलाक कर लेना, अपने #Urfi Javed husband एक्स हसबैंड का पैसा अपने नए बॉयफ्रेंड पर लुटाना गलत बात होती है. लेकिन करने वाले करते हैं.' अब #Urfi Javed boyfriends उर्फी के इस तंज के बाद चाहत खन्ना शायद ही चुप रहें. दोनों के बीच शुरू हुआ विवाद जल्द खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा.
