logo

Bollywood: Guru Dutt नहीं बना पाये फिल्म तो उनके असिस्टेंट ने बना डाली थी फिल्म, कहानी दिलचस्प है

Guru Dutt Films:  निर्माता-निर्देशक राज खोसला की फिल्म वो कौन थी (Woh Koun Thi 1964) अपने समय की सबसे बड़ी सुपर डुपर हिट फिल्म थी. लेकिन कम लोग जानते हैं कि यह फिल्म महान फिल्मकार गुरु दत्त (Guru Dutt) का ड्रीम प्रोजेक्ट थी.
 
Woh Kaun Thi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Raj Khosla Films: निर्माता-निर्देशक राज खोसला की फिल्म वो कौन थी (Woh Koun Thi? 1964) अपने समय की सबसे बड़ी सुपर डुपर हिट फिल्म थी. लेकिन कम लोग जानते हैं कि यह फिल्म महान फिल्मकार गुरु दत्त (Guru Dutt) का ड्रीम प्रोजेक्ट थी. इस फिल्म को पहले वही बनाने वाले थे. उन्होंने फिल्म का नाम रखा था, राज. गुरु दत्त फिल्म के प्रोड्यूसर थे. उनके असिस्टेंट निरंजन इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे. सुनील दत्त और वहीदा रहमान को लीड रोल में फाइनल किया गया था, लेकिन बाद में गुरु दत्त (Guru Dutt) ने सुनील दत्त को हटाकर खुद उनका रोल प्ले किया. फिल्म में वहीदा रहमान डबल रोल में थी. यह फिल्म विकी कोलिन के मिस्ट्री थ्रिलर वूमन इन व्हाइट पर आधारित थी. फिल्म की शूटिंग शिमला में शुरू हुई. जिस तरह से फिल्म आकार ले रही थी, उससे गुरु दत्त को लगा कि कुछ ठीक नहीं जा रहा. जैसा वह चाहते हैं, फिल्म वैसी नहीं बन रही. उन्होंने फिल्म को बंद करने का फैसला कर लिया.

Woh Kaun Thi Cast

बदल गई कास्ट
एक दौर में निर्माता-निर्देशक राज खोसला भी गुरु दत्त के सहायक निर्देशक थे. कुछ साल बीत गए और उन्होंने देखा कि गुरु दत्त राज को नहीं बना रहे हैं. तब उन्होंने गुरु दत्त से उस फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट फिल्म बनाने के लिए मांग ली. ओरिजनल स्क्रिप्ट में उन्होंने अपने समय के हिसाब से कुछ फेरबदल किए. नए कलाकारों को चुना. गुरु दत्त (Guru Dutt) और वहीदा रहमान की जगह मनोज कुमार (Manoj Kumar)  और साधना को लेकर फिल्म बनाई गई. पहले उन्होंने निम्मी के नाम पर भी विचार किया था. लेकिन फिर साधना को फाइनल किया. फिल्म के बाकी के कलाकार वैसे के वैसे ही रखे गए जो गुरु दत्त ने चुने थे. राज खोसला द्वारा बनाई गई यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. फिल्म थी, वो कौन थी.

रह गए आर.डी. बर्मन (RD Burman)
जब गुरु दत्त यह फिल्म बना रहे थे, तब आर डी बर्मन इससे अपने करियर की शुरुआत करने वाले थे. म्यूजिक कंपोजर के रूप में गुरु दत्त उन्हें इस फिल्म से पहला ब्रेक दे रहे थे. इस फिल्म के लिए आर.डी. बर्मन ने एक गाना कंपोज भी किया था, जिसमें तीन अलग अलग आवाजें होनी थीं. यह गाना गीता दत्त, आशा भोंसले और शमशाद बेगम गाने वाली थी. गाने की रिहर्सल भी हो चुकी थी. लेकिन तमाम बदलावों की तरह उनका करियर इस फिल्म से शुरू नहीं हो पाया.

woh kaun thi 1964, "Keyword"
"woh kaun thi story"
"woh kaun thi ending"
"woh kaun thi horror story"
"woh kaun thi horror movie"
"woh kaun thi full movie 1964 download"
"woh kaun thi cast"
"woh kaun hai movie"
"woh kaun thi songs"

"guru dutt movies"