हरियाणा में रिंग रोड का काम हुआ शुरू, इन राज्यों से कनेक्टिविटी होगी आसान, जानिये पूरी डिटेल्स
रिंग रोड का काम शुरू हो गया है। करनाल रिंग रोड साढ़े 34 किलोमीटर लंबा होगा और यह जिले के 23 गांवों से होकर गुजरेगा। इसके लिए 219 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा हो गया है।
रिंग रोड का काम शुरू हो गया है। करनाल रिंग रोड साढ़े 34 किलोमीटर लंबा होगा और यह जिले के 23 गांवों से होकर गुजरेगा। इसके लिए 219 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। निर्माण कार्य 24 से 30 महीनों में पूरा हो सकता है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों की तरफ से आधा-आधा पैसा खर्च किया जाएगा। इस पर लगभग 1700 करोड़ रुपए खर्च होंगे। करनाल जिले का यह सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके पूरा होने पर जिले के लोगों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को भी इसका फायदा होगा।
छह लेन का रिंग रोड बनने से जीटी रोड पर भी ट्रैफिक का दबाव कम होगा। कई बार जीटी रोड पर लोग जाम लगा देते हैं, ऐसे में शहर का ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जा सकेगा। इंद्री, कुंजपुरा और यूपी से आने वाले लोगों को शहर में आने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
शामगढ़, दादूपुर सहित इन गांवों से होकर निकलेगा रिंग रोड
हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here
इस परियोजना के तहत 23 गांव की जमीन आएगी। इस रोड की शुरुआत को लेकर यह सभी गांव इंतजार में हैं। इन गांवों में नीलोखेड़ी खंड का गांव शामगढ़, दादूपर, झंझाड़ी, कुराली, दरड़, सलारू, टपराना, दनियालपुर व नेवल तथा करनाल का गांव कुंजपुरा, सुभरी, छपराखेड़ा, सुहाना, शेखपुरा, रांवर, गंजोगढ़ी, बड़ौता, कुटेल व ऊंचा समाना व घरौंडा का गांव खरकाली, झिमरहेड़ी, समालखा व बिजना सहित 23 गांव शामिल हैं।
6 लेन का होगा और 60 मीटर चौड़ाई होगी
पुरानी पेंशनधारियों के लिए सरकार का बड़ा अपडेट, जल्दी कर ले ये काम नहीं तो नहीं मिलेगा लाभ, देखिए पूरी डिटेल्स
करनाल रिंग रोड छह लेन का बनेगा, जिसकी चौड़ाई करीब 60 मीटर होगी। करनाल के पश्चिम में शामगढ़ के साथ लगते विवान होटल के आस-पास से यह मार्ग शुरू होकर गांव दरड़ से नेवल, शेखपुरा, गंजोगढ़ी से होते कुटेल के पास टोल प्लाजा तक जाएगा।