Haryana Roadways: कैथल रोडवेज डिपो में 20 नई बसें की जाएगी शामिल, जानिए इनके रूटों के बारे मे
Haryana Update: हरियाणा रोडवेज की कैथल डिपो में अगले सप्ताह 20 नई बसें शामिल होने जा रही है। हालांकि इससे पहले 76 नई बसें आ चुकी है। अभी डिपो में 185 बसें हैं। बसों के आने के बाद लंबे रूटों को बहाल किया जा रहा है।
जैसे-जैसे रोडवेज(Roadways) के बेड़े में बसों की संख्या लगातार बढ़ रही है तो वैसे-वैसे बंद पड़े रूटों पर उन्हें लगातार चलाया जा रहा है।
बसों की संख्या बढ़ने से रूटों पर बसें आने के बाद यात्रियों की परेशानियां भी लगातार कम हो रही हैं। इन बसों के आने के बाद यात्रियों को बहुत फायदा मिलने वाला है ।
रोडवेज विभाग के कैथल डिपो में दिसंबर 2022 से लेकर अब तक कुल 76 बसें डिपो में आ चुकी हैं। इसमें से आठ बसें पुरानी हैं, जो दिल्ली डिपो से BS तकनीक की है।
अगले कुछ डीनो मे डिपो में 20 नई बसें और आनी वाली है। इन सभी बसों के शामिल होने के बाद कैथल डिपो में 200 के पार आंकड़ा हो जाएगा।
बसें आने से बहाल हो रहे लंबे रूट
आपको बता दे कि कैथल डिपो(Kaithal Depot) में नई बसें आने के बाद लंबे रूट भी शुरू किए गए हैं। इससे भी जिले के यात्रियों को काफी सुविधा मिलने वाली है।
नई बसें आने के बाद कैथल से जयपुर, कैथल से कटरा, कैथल से देहरादून और हरिद्वार के लिए चार साल से बंद पड़ी बस सेवा को शुरू किया गया है।
इसके अलावा ग्रामीण रूटों पर भी बसों की संख्या को लगातार बढ़ाया जा रहा है। कुछ ही दिनो मे इन रूटों पर बस चलने लगेगी ।
इनका कहना है
डिपो में बसों की कमी नहीं है। बसें भी खूब आ रही है। कर्मचारियों के बाद अब सरकार ने कौशल निगम(Kaushal Nigam) के तहत परिचालकों को भर्ती करना आरंभ कर दिया है।
हड़ताल के दौरान जिन कर्मचारियों को अस्थाई तौर पर लगाया था। उन्हें सरकार अब कौशल के तहत भर्ती कर रही है। डिपो में भी कर्मचारियों के दस्तावेजों सहित मेडिकल(Medical)करवाया जा रहा है।
tags:-
haryana roadways volvo delhi to chandigarh,haryana roadways,haryana roadways volvo gurgaon to chandigarh,punjab roadways online booking,punjab roadways volvo,haryana roadways bus pass online apply,हरियाणा रोडवेज का किराया कितना है?,हरियाणा रोडवेज में कितनी बसें हैं?,हरियाणा रोडवेज न्यूज़ ,हरियाणा की खबर ,haryana roadways new bus,aaj ki taza khabar, Haryana update,