logo

हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी, हरियाणा रोडवेज मात्र 500 रुपये मे करवाएगी सालासर बालाजी के दर्शन, जानिए बस की समय सारिणी

Hisar News:अगर आप भी सालासर बालाजी के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बता दें कि हरियाणा रोडवेज की तरफ से हिसार से सालासर बालाजी के लिए एक और बस सेवा शुरू कर दी गयी है। खुशी वाली बात ये है कि इसके लिए आपको आने जाने का किराया सिर्फ 500 रुपये देना होगा और बुजुर्गों के लिए ये किराया आधा लगेगा। आगे जानिए इस बस कि टाइमलाइन...
 
haryana roadways
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update, : मंगलवार सुबह 6:10 बजे हिसार से सालासर धाम जाने वाली हरियाणा रोडवेज (haryana roadways) की सीधी बस को उप स्पीकर रणबीर गंगवा ने हरी झंडी दिखाई । हिसार से सालासर बालाजी (hisar to salasar bus) के लिए सीधी बस रोजाना 6:10 बजे निकलती है और 13:00 बजे सालासर पहुंचती है। 15:00 बजे हिसार लौटें। बस का किराया एक तरफ का 245 रुपये रहता है। यात्री 500 रुपये में बालाजी की यात्रा कर सकते हैं। 50% छूट के साथ, वरिष्ठ नागरिक 250 रुपये में सालासर की यात्रा कर सकते हैं।

बुजुर्गों के लिए किराया आधा है

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा (ranbir gangwa) ने कहा कि हिसार के लोग कई धार्मिक स्थलों (pilgrimage) में अपनी आस्था रखते हैं. इसके लिए वह सालासर , खाटू श्याम, हरिद्वार और माता वैष्णो देवी जाते रहते हैं। अपने धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले भक्त हरियाणा रोडवेज की बसों का उपयोग करते हैं। हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो (hisar bus depot) के प्रबंधक निदेशक राहुल मित्तल ने कहा कि बुजुर्गों के लिए किराया (fare) आधा होगा।

New Railway Line: हरियाणा में नई रेलवे लाइन की कुल 126 किमी की लंबाई को हरियाणा के इन 5 जिलों की सेवा के लिए बढ़ाया जाएगा

हिसार से अन्य धार्मिक स्थलों के लिए भी चलेंगी सीधी बसें

हिसार से खाटू श्याम जी और बीर बबरान शाम धाम के लिए हाल ही में शुरू की गई बसें सुचारू रूप से चलती हैं। अगले कुछ दिनों में हिसार से हरिद्वार समेत अन्य धार्मिक स्थलों के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो जाएगी।

हरियाणा मे इतने दिनों तक चलने वाली है तेज हवाएँ, आँधी बारिश का अलर्ट जारी

Haryana, roadways, bus, Hisar, Salasar, pilgrimage, haryana roadways bus fare, discount, senior citizen, religious places, Khatu Shyam, Haridwar, Vaishno Devi, bus service, direct buses