logo

World Cup 2023: जाने किन 15 खिलाड़ी को मिलेगा मौका, टीम का हुआ ऐलान

HARYANA UPDATE:  संयुक्त राज्य अमेरिका क्रिकेट टीम के सेलेक्शन पैनल ने जिम्बाब्वे में खेले जानए वाले ICC World Cup 2023 के क्वालीफायर के लिए टीम में खेलने वाले 15 सदस्य बता दिए है , ये वर्ल्ड कप 18 जून से शुरू होने वाला है । 

 
World Cup 2023: जाने किन 15 खिलाड़ी को मिलेगा मौका,  टीम का हुआ ऐलान
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस वर्ल्ड कप के क्वालिफायर में कुल दस टीमे खेलेगी । जिसमे दो ग्रुप होगे और पहले ग्रुप में यूएसए, नीदरलैंड, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और नेपाल होगी ।

वहीं दुसरी तरफ यूएई, आयरलैंड, श्रीलंका, ओमान और स्कॉटलैंड रहेगी ।  ये सभी टीमें आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आखिर के दो सथानों के लिए खेलेगी जो की भारत में होगा । 

अभिषेक पाराडकर को मीली टीम में जगह 

 

अभिषेक पाराडकर (Abhishek Paradkar) जो की जिम्बाब्वे के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है उनको संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपने अगले महीने होने वाले वर्ल्ड कप के क्वालिफायर के लिए टीम में शामिल किया है ।

इनके अलावा अमेरिका की टीम में वही 14 खिलाड़ी शामिल हैं जिनका नामीबिया में हुए ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के प्लेऑफ में टीम को जीताने में अहम योगदान था । वहीं टीम के ऑलराउंडर इयान हॉलैंड, जिन्होने तीन साल लंबे क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 के टूर्नामेंट में एक अहम भूमिका निभाई थी । और अभी वे हैम्पशायर के साथ अपनी काउंटी प्रतिबद्धताओं की वजह से इस बार क्वालिफायर नहीं खेल सकते । 

 

 

जाने कैसे खेले जाएंगे क्वालीफायर के मैच 

इन क्वालीफायर के मैचो में सभी टीमे अपनें ग्रुप की बाकी टिमों के खिलाफ खेलेगी , दोनो ग्रुप की पहली तीन टीम सुपर सिक्स चरण में आगे बढ़गी । सुपर सिक्स चरण में टीमे उन टीमो के खिलाफ खेलेगी जिसके खिलाफ वे नहीं खेली ।

इसी के साथ सुपर सिक्स में पहुची टीमो को ग्रुप चरण के सभी अंक मिलेगे लेकिन उन मैचो के अंक नहीं मिलेगे जो उन्हे सुपर सिक्स से बाहर हुई टीम से मिले है ।

सुपर सिक्स के बाद पहली दो टीमो को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेलने का मोका मिलेगा । सुपर सिक्स में पहली बार एसा होगा की सभी टीमो को डीआरएस लेने का मौका मिलेगा । 
आयरलैंड को ग्रुप-स्टेज में खेलने के लिए पहले संयुक्त राज्य अमेरिका और नीदरलैंड के खिलाफ क्रमश: 13 और 15 जून को वार्म-अप मैच खेलना होगा । ग्रुप सटेज के मैच 19 जून से लेकर 27 जून तक चलेगे । वहीं 29 जून से सुपर सिक्स के मैच चालू होगे । 

वर्ल्ड कप के क्वालीफायर के लिए यूएसए की टीम:

मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), आरोन जोन्स (उपकप्तान), शायन जहांगीर (विकेटकीपर), नोस्तुश केंजीगे, अली खान, सुशांत मोदानी, साई मुक्कमल्ला, सौरभ नेत्रवालकर, अभिषेक पाराडकर, निसर्ग पटेल, काइल फिलिप, उस्मान रफीक, गजानंद सिंह, जेसी सिंह, स्टीवन टेलर.