logo

20 लाख में खरिदे हुए इस गेंदबाज ने IPL 2023 में दिग्गज कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर रचा इतिहास ।

HARYANA UPDATE : आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई ने लखनऊ को 81 रन से हराया और Akash Madhwal ने Anil Kumble record के रिकोर्ड की बराबरी कर रचा इतिहास । टॉस मुंबई के हित में गया तो रोहित शर्मा ने किया पहले बल्लेबाजी 
का फैसला । 

 
20 लाख के गेंदबाज ने IPL 2023 में दिग्गज कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर रचा इतिहास



मुंबई ने सूर्यकुमार यादव(33) और कैमरून ग्रीन(41) के बदोलत  8 विकेट के साथ 182 रन 20 ओवर में बनाए । लेकिन 
दुसरी तरफ लखनऊ सुपर जाएंट्स के बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए । लखनऊ सिर्फ 101 रन बनाकर 
ऑलआउट हुई , क्योकि मुंबई के गेंदबाज ने लखनऊ के बल्लेबाजों को टिकने ही नही दिया और इसी के साथ उसने 
दिग्गज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की । 

इस गेंदबाज ने अपना प्रदर्शन दिखाकर रचा इतिहास

आकाश मधवाल मुंबई के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए  लखनऊ के बल्लेबाजों को धूल चटाई । उन्होने 5 रन गवाकर 
3.3 ओवर में 5 विकेट ली । इतना ही नहीं इसी के साथ उन्होंने IPL के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्सरो में लिख 
दिया है । वे पहले एसे खिलाड़ी है जिन्होने प्लेऑफ/नॉकआउट मुकाबलों में पांच विकेट ली है । और अब वे पहले एसे 
खिलाड़ी होगे जिसने अनकैप्ड होते हुए भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन की है । पहले ये रिकॉर्ड अंकित राजपूत के हाथ था ,
जिसने मात्र 14 रन देकर 5 विकेट ली थी । 

आकाश मधवाल ने की अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी

टीम इंडिया के माने जा चुके महान स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी 29 साल के आकाश मधवाल ने प्लेऑफ/नॉकआउट 
मुकाबलों में पांच विकेट लेकर की । इससे पहले अनिल कुंबले के नाम था  प्लेऑफ/नॉकआउट में 5 विकेट लेने का खिताब 
। क्वालिफाए में आकाश ने अपना पदर्शन दिखाते हुए 5 विकेट लेकर इस रिकॉड की बराबरी कर ली है। मुंबई इंडियंस ने 
20 लाख में खरिदा था आकाश मधवाल को और आकाश उनकी उम्मीदो पर खड़े उतरे है । इस साल वे मुंबई इंडियंस के 
उभरते सितारे है । 

 

ऐसा रहा है उनका क्रिकेट करियर 

आकाश मधवाल जो एक तेज गेंदबाज है उन्होने अभी तक 10 फर्स्ट क्लास खेले हैं, जिसमें उनके नाम 12 विकेट है । उन्होने
17 लिस्ट-ए मैच खेले है जिसमे उनके नाम 18 सफलता है , इसी के साथ उन्होने 29 T-20 मैच खेले है । जिसमे वे 29 
विकेट लेने में सफल रहे है । आईपीएल में इस साल उन्होने 7 मैच खेले है जिसमे उनके नाम 13 विकेट रही है , और अगर 
हम उनके इकॉनमी रेट को देखे तो उनका इकॉनोमी रेट 7.77 है । इसके अलावा उन्होने हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट 

प्राप्त की है । 

 

click here to join our whatsapp group