logo

एशियाई खेलों में भारतीय कुश्ती टीम के नाम भेजने के समय बढ़ाने की मांग ठुकरा सकता है OCA, रेसलर्स को बिना प्रैक्टिस देने होंगे ट्रायल

एशियाई ओलिंपिक परिषद (OCA) एशियाई खेलों के लिए भारतीय कुश्ती टीम के नाम भेजने के लिए 15 जुलाई की समय सीमा और बढ़ाने के भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) के अनुरोध को ठुकरा सकता है।
 
Haryana Kushti  Team
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IOA: ये रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के लिए बड़ा झटका हो सकता है। ऐसा हुआ तो उनको बिना तैयारी के ट्रायल देने होंगे, क्योंकि लंबे समय तक चले प्रदर्शन के कारण उन्हें अभ्यास का समय नहीं मिला।

एशियाई खेल चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से eight अक्टूबर तक होने हैं और IOA को खिलाड़ियों के नाम 15 जुलाई तक देने हैं।

विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई प्रदर्शनकारी पहलवानों ने ट्रायल को अगस्त में कराने का अनुरोध खेल मंत्रालय से किया.


IOA के OCA अनुरोध को मानना मुश्किल
शुक्रवार को IOA ने पहलवानों की ओर से OCA से बातचीत की. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, OCA को IOA की मांग मानना कठिन होगा. OCA इस मामले पर विचार करेगा क्योंकि राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने अनुरोध किया है. OCA, हालांकि, किसी देश की स्थानीय राजनीति में शामिल होना नहीं चाहता.

 

Latest News: Haryana के इस गाँव मे आजादी से आज तक नहीं है बस सुविधा, लोगों को हो रही बड़ी परेशानी

प्रदर्शनकारियों पहलवानों ने शुरू की तैयारी

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण से जारी विवाद के बीच प्रदर्शनकारी पहलवानों ने एशियाई खेलों की तैयारी शुरू कर दी है। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और उनकी पत्नी संगीता फोगाट मैट पर लौट आए हैं।

 उन्होंने सोनीपत स्थित SAI सेंटर में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। विनेश फोगाट ने 9 जून को अभ्यास के लिए सेंटर का दौरा किया था।

विनेश की चचेरी बहन गीता फोगाट भी ट्रायल की प्रैक्टिस के लिए यहां पहुंची हैं। गीता ने नवंबर 2021 में गोंडा में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के बाद मैटरनिटी लीव ली थी। अब वह कुश्ती में वापसी कर रही हैं। उनके साथ पहलवान पति पवन सरोहा भी हैं।

Latest News: Haryana Govt: किसानों के लिए खुशखबरी , सरकार दे रही है सोलर वॉटर पंप पर बम्पर सब्सिडी