logo

Did You Know : क्या आप जानते हैं जिस Cricket Ball से International Players खेलते है, उसकी कीमत कितनी है? आइए जानते हैं

Did You Know : क्या आपको पता है जिस गेंद से इंटरनेशनल प्लेयर्स क्रिकेट खेलते हैं उसकी कीमत कितनी है, वो कैसी होती है और एक मैच मे कितनी गेंद का इस्तेमाल होता है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं।
 
did you know

Did You Know: क्रिकेट में जहां-जहां गेंद जाती है, उस हिसाब से मैच की जीत-हार तय होती है। अगर बाउंड्री पार चली गई तो बल्लेबाज के लिए फायदा है और अगर विकेट पर लग जाए तो गेंदबाज के मौज हो जाती है। यानी गेंद पर ही क्रिकेट का मैच टिका होता है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर इंटरनेशनल क्रिकेट में कौनसी गेंद इस्तेमाल होती है और ये कितने रुपये की आती है। जब बात क्रिकेट की गेंद की हो रही है तो सवाल ये भी मन में आता है कि पूरे मैच में कितनी गेंद का इस्तेमाल होती है, पुरानी गेंद का क्या किया जाता है।

पाक खिलाड़ी ने विराट कोहली के साथ अपनी तुलना पर जानिए ये क्या कह दिया

Did You Know? Which Ball is used in International Cricket Matches

कौनसी और कैसी गेंद होती है इस्तेमाल?

जब भी क्रिकेट मैच होता है तो मैच फॉरमेंट के हिसाब से गेंद का चयन किया जाता है। जैसे टेस्ट मैच में रेड, टी-20 या वनडे मैच में वाइट लेदर बॉल का इस्तेमाल होता है। अब पिंक बॉल का भी इस्तेमाल किया जाने लगा है। यह फॉर पीस लेदर बॉल होती है, जो टू पीस से अलग और महंगी होती है। इनमें भी कुछ देश अलग-अलग कंपनियों की गेंद का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, आम तौर पर टी-20 और वन डे मैच में कूकाबुरा की टर्फ वाइट बॉल का इस्तेमाल होता है। वहीं, कुछ जगह एसजी और ड्यूक का इस्तेमाल होता है।

एक मैच में कितनी गेंद करते हैं इस्तेमाल?
अब बात करते हैं कि आखिर एक मैच में कितनी गेंद का इस्तेमाल होता है। अगर टी-20 या वनडे मैच की बात करें तो एक-एक पारी के लिए एक गेंद दी जाती है। यानी एक मैच में दो नई गेंद का इस्तेमाल होता है और इसके अलावा सामान्य परिस्थितियों में नई गेंद नहीं दी जाती है।
क्रिकेट मैच के दौरान कब बदली जाती है क्रिकेट बॉल?
अगर कभी गेंदबाज गेंद की शेप बदलने की शिकायत करता है तो उन्हें दूसरी गेंद दी जाती है, लेकिन पुरानी गेंद का ही इस्तेमाल किया जाता है। जैसे मान लीजिए अगर 15वें ओवर में गेंद बदलने की रिक्वेस्ट की गई है तो उस वक्त नई गेंद नहीं दी जाएगी, बल्कि पहले किसी मैच में करीब 15 ओवर तक इस्तेमाल हुई गेंद को यूज किया जाएगा। बता दें कि इसका रिकॉर्ड रखा जाता है और उस हिसाब से दूसरी गेंद दी जाती है। साथ ही अंपायर ये चेक भी करते हैं कि वाकई गेंद को बदलने की जरुरत है या नहीं।

International Cricket Ball Price?

इंटरनेशनल क्रिकेट गेंद की कीमत कितनी होती है?

अगर गेंद की कीमत की बात करें तो आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली कूकाबुरा (Kookaburra) की टर्फ वाइट बॉल की कीमत करीब 15 हजार है। इंटरनेट पर अलग-अलग वेबसाइट पर इसकी कीमत 13 हजार से 17 हजार रुपये (13 thousand to 17 thousand) तक है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्रिकेट की एक गेंद कितने रुपये की आती है। इसके अलावा अन्य कंपनियों की गेंद भी इसी रेंज में उपलब्ध है, जिसमें एसजी आदि शामिल हैं।

cricket ball price original

cricket ball price in ipl

international cricket ball price

t20 cricket ball price

indian cricket ball price

test cricket ball price

click here to join our whatsapp group