logo

कदंब के फूल के अनोखे उपाय जो बना देंगी आपको मालामाल , जानिए सही तरीका

ज्योतिष के अनुसार कदंब के फूल के यह उपाय यदि परेशानियां खत्म होने के संकल्प के साथ किए जाएं, तो इससे निश्चित ही लाभ मिलता है
 
कदंब के फूल के अनोखे उपाय जो बना देंगी आपको मालामाल , जानिए सही तरीका 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाइलाइट्स

  • कदंब के फूल के उपाय से आर्थिक तंगी दूर की जा सकती है.
  • दाम्पत्य जीवन सुखमय बनाने में भी कदंब का फूल सहायक है.

Kadamb ke Phool ke Upay: हिंदू धर्म में प्राचीन काल से पूजा पाठ के दौरान फूलों का उपयोग किया जाता रहा है. हिंदू धर्म की पूजा पाठ में फूलों का अत्यधिक महत्व भी है. माना जाता है कि जिन घरों में फूल लगे हुए होते हैं, वहां वातावरण शुद्ध और खुशनुमा बना रहता है.(कदंब के फूल के उपाय) ऐसा ही एक फूल है कदंब का फूल. ज्योतिष शास्त्र में कदंब के फूलों से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो आपकी परेशानियों को दूर कर सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार कदंब के फूल के यह उपाय यदि परेशानियां खत्म होने के संकल्प के साथ किए जाएं, तो इससे निश्चित ही लाभ मिलता है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं, कदंब के फूलों से जुड़े कुछ अचूक उपायों के बारे में. 

यह भी पढ़े :10 रूपए में इतना शानदार फ़ास्ट फ़ूड, कही नही खाया होगा...

– ज्योतिष शास्त्र में कदंब के फूल को बेहद ही प्रभावशाली फूल बताया गया है. हिंदू धर्म में भी माना जाता है, कि भगवान कृष्ण को कदम का फूल बेहद प्रिय है. पौराणिक हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान कृष्ण कदंब के वृक्ष पर बैठकर ही बांसुरी बजाया करते थे.

-भगवान कृष्ण की कृपा पाने के लिए उन्हें कदंब का फूल अर्पित करना चाहिए. माना जाता है ऐसा करने से भगवान कृष्ण की कृपा मिलती है, साथ ही घर परिवार में सुख समृद्धि आती है.(कदंब के फूल के उपाय)

-भगवान विष्णु को कदंब का फूल चढ़ाने से गुरु ग्रह कुंडली में अनुकूल होते हैं. गुरु की स्थिति सुधरती है, और नौकरी, शिक्षा, व्यापार आदि में उन्नति एवं लाभ प्राप्त होता है.

-मान्यताओं के अनुसार यदि कदंब के फूल को घर के मुख्य द्वार पर तोरण के रूप में लगाया जाए, तो इससे घर में सकारात्मकता बढ़ती है और राहु के दुष्प्रभाव कम होते हैं.

-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कदंब के फूल को अपने घर के मंदिर या धन स्थान पर रखने से माता लक्ष्मी और भगवान नारायण का आशीर्वाद मिलता है. आर्थिक तंगी दूर होती है. घर के धन में वृद्धि होती है, और कर्ज समाप्त होता है.

-माना जाता है कि यदि कदंब के फूल को पति पत्नी साथ में मिलकर भगवान कृष्ण और राधा रानी को अर्पित करें तो इससे उनके वैवाहिक जीवन में मधुरता और प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता बनी रहती है.(कदंब के फूल के उपाय)

यह भी पढ़े :OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन हाल ही लॉन्च, जाने इतनी कीमत में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स! देखें फुल डिटेल रिव्यु