logo

10 रूपए में इतना शानदार फ़ास्ट फ़ूड, कही नही खाया होगा...

ब्रह्म कुशवाह का कहना है की मैं अधिक मुनाफा नहीं कमा पाता हूं, लेकिन पब्लिक से आशीर्वाद खूब मिल जाता है. साथ ही, मेरे घर का गुजारा भी चल जाता है.
 
कही खाया है 10 रूपए में इतना शानदार फ़ास्ट फ़ूड ...
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग्वालियर. आज के भाग-दौड़ की दुनिया में लोगों के बीच फास्ट फूड को लेकर अलग ही क्रेज है. इन दिनों लोग मोमोस, चाऊमीन, फिंगर चिप्स को बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं. हालांकि, मार्केट में इनके दाम भी अधिक होते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर के सागर ताल रोड पर एक ऐसा फास्ट फूड कॉर्नर है, जो सबको महज 10 रुपये में फास्ट फूड उपलब्ध कराता है.

यह भी पढ़े :GLOW TIPS: एसे फ़ूड आइटम्स जो आपकी त्वचा को बना देंगे बिलकुल चमकदार

सागर ताल रोड पर फास्ट फूड कॉर्नर लगाने वाले ब्रह्म कुशवाह ने बताया कि वो पिछले तीन साल से फास्ट फूड की दुकान चला रहे हैं. शाम होते ही लोग बड़ी संख्या में उनके फास्ट फूड कॉर्नर पर आना शुरू हो जाते हैं. इसकी एक वजह है कि उनके यहां जो कीमत खाने के लिए देनी पड़ती है, उतनी कीमत में शायद ही कहीं खाने को इतना कुछ मिले. उन्होंने बताया कि उनके यहां मोमोज, फिंगर, चाऊमीन, स्प्रिंग रोल, फ्राइड मोमोज, आदि फास्ट फूड व्यंजन मिलते हैं. इनका स्वाद आप मात्र 10 रुपये में ले सकते हैं.

ब्रह्म ने बताया कि उनके यहां अधिकांश बच्चे आते हैं, जिनके पास ज्यादा पैसे नहीं होते. ऐसे में वो उन्हें वापस नहीं लौटाते और 10 रुपये में ही इतना फास्ट फूड दे देते हैं कि बच्चों का मन भी भर जाता है व फास्ट फूड का स्वाद भी मिल जाता है.

अधिक मुनाफा नहीं कमाता, लेकिन…

ब्रम्ह कुशवाहा की मानें तो महज 10 रुपये में फूड आइटम बेच कर उन्हें अधिक मुनाफा नहीं होता है. लेकिन सेल सही रहती है तो मुनाफा निकल जाता है. उनका कहना है भले ही मैं अधिक मुनाफा नहीं कमा पाता हूं, लेकिन पब्लिक से आशीर्वाद खूब मिल जाता है. साथ ही, मेरे घर का गुजारा भी चल जाता है.

लोगों को यहां का स्वाद इतना पसंद है कि वो यहां फास्ट फूड खाने के लिए तो आते ही हैं. साथ ही, घर के लिए भी पैक करवा कर ले जाते हैं. ग्राहक ब्रह्म के फास्ट फूड कॉर्नर पर साफ-सफाई को देखकर भी काफी खुश होते हैं. स्वच्छता को सर्वोपरि मानने वाले ब्रह्म का कहना है कि यदि आप अपने आस-पास साफ सफाई रखेंगे तो हमारा वातावरण भी स्वच्छ रहेगा.

यह भी पढ़े :Water Intaken: नुकसान जानेंगे तो छोड़ देंगे ये आदत, खाना खाते वक्त आप भी पीते हैं पानी?