logo

Today 10 May Rashifal: आज बुधवार को इन राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ, देखिए अपना अपना राशिफल

आज हम आपको प्रत्येक दिन के हिसाब से आपकी राशि का हाल क्या रहने वाला है, इसके बारे में बात करेंगे. तो चलिए जानते हैंं क्या है आपकी आज की राशि का हाल (Aaj ka rashifal) औऱ क्या कहते हैं आपके सितारे….

 
10 may rashifal
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aaj ka rashifal: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का विशेष महत्व है. जिसके कारण ही व्यक्ति के जीवन में होने वाली अच्छी औऱ बुरी घटनाओं के बारे में जानकारी मिलती है. इसके साथ ही ज्योतिष की 12 राशियों (Aaj ka rashifal) के जीवन पर भी ग्रहों की परिवर्तित चाल का असर पड़ता है. ऐसे में हम प्रत्येक दिन के हिसाब से आपकी राशि का हाल क्या रहने वाला है, इसके बारे में बात करेंगे. तो चलिए जानते हैंं क्या है आपकी आज की राशि का हाल (Aaj ka rashifal) औऱ क्या कहते हैं आपके सितारे….

आज का राशिफल (Aaj ka rashifal)

मेष

फाइनेंस- पैसों से जुड़ी समस्या धीरे धीरे ख़त्म होगी.
कामकाज- काम का बोझ बढ़ेगा.
रिश्ते- आपके अपने आपकी भावनाओं को समझेंगे नहीं.
स्वास्थ्य- सेहत पर ध्यान देने की ज़रूरत है. हेल्दी ख़ाना खायें.
सावधानी- नशे से दूर रहें.
लकी कलर- हरा
लकी नंबर- 2

वृषभ

यूपीएससी CMS 2023 भर्ती आवेदन का आखिरी मौका, 1200+ पदों पर आज ही करें अप्लाई !

फाइनेंस- पैसों के लिहाज़ से दिन कमज़ोर है
कामकाज- ऑफिस के काम को टालें नहीं.
रिश्ते- अविवाहित हैं तो शादी पक्की हो सकती है.
स्वास्थ्य- पेट का ध्यान रखें.
सावधानी- बाहर का ख़ाना न खायें
लकी कलर- पिंक
लकी नंबर- 2

मिथुन

फाइनेंस- पैसों की तंगी रहेगी.
कामकाज- अनुभवी लोगों की सलाह लें, इससे फ़ायदा मिलेगा.
रिश्ते- पार्टनर को खुश रखने की कोशिश करें.
स्वास्थ्य- ठंड से बचें.
सावधानी- रिश्तों को हल्के में ना लें.
लकी कलर- वाइट
लकी नंबर- 4

कर्क

फाइनेंस-इच्छा अनुसार पैसा नहीं आएगा.
कामकाज- नौकरी बदलने या प्रमोशन का योग है पर मन मुताबिक़ बात नहीं बनेगी.
रिश्ते- परिवार पर ध्यान देने की ज़रूरत है.
स्वास्थ्य- एसिडिटि की शिकायत हो सकती है.
सावधानी- सोच समझ कर ही बोलें.
लकी कलर- पर्पल
लकी नंबर- 6

सिंह

IAS Success Story: झुग्गी-झोपड़ी मे रहने वाली बेटी ने रच डाला इतिहास , यूपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास हासिल की 420 रैंक

फाइनेंस- धनलाभ होगा.
कामकाज- तरक़्क़ी होगी पर संतुष्टि नहीं मिलेगी.
रिश्ते- पुराने रिश्ते से निकलने की कोशिश करें.
स्वास्थ्य- एंजाइटी परेशान करेगी.
सावधानी- ओवरथिंकिंग करने से बचें.
लकी कलर- नीला
लकी नंबर- 7

कन्या

फाइनेंस- पैसों का लालच ना करें.
कामकाज- ईमानदारी के साथ काम करें वरना आपके लिए मुसीबत हो सकती है.
रिश्ते- अपने से बड़ों का सम्मान करें.
स्वास्थ्य- हल्का ख़ाना खायें वरना पेट संबंधी बीमारी हो सकती है.
सावधानी- बाहर का ख़ाना खाने से बचें.
लकी कलर- ब्लू
लकी नंबर- 5

तुला

फाइनेंस- कामकाज में पैसा लगाएँगे. लेकिन शेयर मार्केट में पैसा सोच समझ कर लगायें.
कामकाज- एक बार फिर से नयी शुरुआत होगी.
रिश्ते- पार्टनर से विवाद हो सकता है.
स्वास्थ्य- ग़ुस्से पर क़ाबू रखें. वरना तबियत बिगड़ सकती है.
सावधानी- ग़ुस्से ना करें.
लकी कलर- ऐश ग्रे
लकी नंबर- 6

वृश्चिक

फाइनेंस- फ़िज़ूलख़र्च ना करें.
कामकाज- काम पर ध्यान देने की ज़रूरत है, मेहनत करेंगे तो फल मिलेगा, आलस त्यागें.
रिश्ते- अपनों का साथ मिलेगा. रिश्तों पर भरोसा करें.
स्वास्थ्य- दिमाग़ी उलझन रहेगी.
सावधानी- किसी भी तरह के नशे से दूर रहें
लकी कलर- पीला
लकी नंबर – 3

धनु

फाइनेंस- पैसों की कमी नहीं होगी.
कामकाज- ऑफिस/ कारोबार में अपने को साबित करने के लिए खूब मशक़्क़त करनी पड़ेगी.
रिश्ते- बच्चों को समय दें.
स्वास्थ्य- मानसिक कष्ट रहेगा.
सावधानी- हर किसी पर भरोसा ना करें.
लकी कलर- स्लेटी
लकी नंबर- 8

मकर

फाइनेंस- पैसा आएगा पर खर्च भी करेंगे
कामकाज- नौकरी में प्रमोशन के योग हैं. कारोबार है तो फ़ायदा होगा.
रिश्ते- जीवनसाथी का साथ मिलेगा.
स्वास्थ्य- ख़ुद को थोड़ा आराम भी दें.
सावधानी- डरें नहीं
लकी कलर- लाल
लकी नंबर-1

कुंभ

फाइनेंस- पैसों का फ्लो अच्छा रहेगा. बचत कर सकते हैं.
कामकाज- नई नौकरी का ऑफर आ सकता है.
रिश्ते- वैवाहिक जीवन सुखमय होगा.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
सावधानी- ख़ुद को डिमोटिवेट ना करें.
लकी कलर- नारंगी
लकी नंबर- 9

मीन

फाइनेंस- पैसों के मामले में हर किसी पर भरोसा ना करें.
कामकाज- ऑफिस में अपने सीनियर का सम्मान करें और उनकी सलाह मानें.
रिश्ते- पार्टनर का झूठ आपको परेशान कर सकता है.
स्वास्थ्य- पैर में दर्द हो सकता है.
सावधानी- किसी पर भी आँख बंद करके भरोसा ना करें.
लकी कलर- सी ग्रीन
लकी नंबर- 4