logo

शुक्रवार की कथा: एक औरत जो करती थी माँ लक्ष्मी की पूजा

Shukravar ki Katha: शुक्रवार का दिन लक्ष्मी माता और संतोषी माता के व्रत का दिन माना जाता है, जो कोई भक्ति भाव से इस कहानी को पढ़ता है। माँ के प्रति उसकी भावना और बढ़ जाती है।
 
Shukravar ki katha
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शुक्रवार की कहानी (Shukravar ki katha)

एक सास- बहू थी, जो कि उसका बेटा कुछ काम धंधा करता था। वह एक दो महीने में घर आता था। उसकी सास शुक्रवार को लक्ष्मी की मूर्ति सिंहासन पर बैठा कर पूजा करती थी। उसकी सास बोली- बहू मैं तीरथ करने जाती हूं। तुम शुक्रवार की पूजा नियम पूर्वक कर लेना। सास तीरथ करने चली गई। बहु देर से नहाती और खा पीकर शुक्रवार की पूजा नहीं करती तो शुक्रवार महाराज को गुस्सा आया और तरह-तरह की विपत्ति आ गई। बच्चे बहुत बीमार हो गए। लड़के की नौकरी छूट गई तो खाने को कुछ नहीं रहा। घर को झाड़ पोंछ कर शुक्र महाराज की मूर्ति कूड़े में फेंक दी। लड़का बीमार हो गया और बीमारी में सब पैसे खत्म हो गए। सास तीरथ करने घर आई तो घर की हालत देख कर बहुत दुखी हुई। सास को रात को सपने में शुक्र महाराज दिखाई दिया और कहा- तेरी बहू ने मेरी पूजा नहीं करी।

Shaligram: अपार ऊर्जा का स्त्रोत है 'शालिग्राम', नहीं होती धन वैभव की कमी, लेकिन इन नियमों से ही पूजा करें

इसलिए धन दौलत नष्ट हो गया तो सास ने सुबह बहू से पूछा- लक्ष्मी माता की मूर्ति कहां है? बहू ने कहा मुझे नहीं पता। सास घर सफाई करके कूड़ा बाहर फेंकने गई तो उसे लक्ष्मी की मूर्ति दिखाई दी। वह उसे घर लाइ नहला धोलाकर आसन पर बिठाया और उसकी पूजा करी और आरती करी। भोग लगाया सास ने विनती करी कि बच्चे ठीक हो जाए। लड़के को काम पर लगा लिया।

शनिवार व्रत की कथा - इसको पढ़ने, सुनने से दूर होते है शनि के दोष, होती है लक्ष्मी की प्राप्ति, शनि चालीसा एवं आरती सहित।

सास बहू दोनों ने शुक्रवार का व्रत किया। लक्ष्मी माता ने प्रसन्न होकर धन से घर को भर दिया और घर किसी चीज की कमी नहीं रही। बेटे बहू ने माफी मांगी- हे माता! हमने आपको बाहर फेंक दिया था। सास बोली शुक्रवार को जैसे बेटा बहू से रूठे माताजी ऐसे किसी से ना रुठे, जैसी सास बहू पर खुश हुई वैसे सब किसी पर होवे।

Salasar में ऐसे प्रकट हुए थे दाढ़ी मूंछ वाले हनुमान जी, करते है बड़े चमत्कार

Disclaimer- ये कथा कहानी मान्यताओं पर आधारित है, Haryanaupdate इसकी पुष्टि नहीं करता है।