कल 23 मई का दिन है बहुत विशेष, एक ही दिन बन रहे ये विशेष योग
23 May 2023 Shubh Yog:बता दें की कल मंगलवार का दिन बहुत ही विशेष है, कल एक ही दिन 3 बड़े पर्व मनाए जा रहे हैं।

धर्म कर्म: कल 23 मई 2023 मंगलवार के दिन एक बहुत ही बड़ा शुभ योग बन रहा है. एक ही दिन तीन बड़े पर्व मनाए जा रहे हैं. आइए जानते हैं क्यों विशेष है कल का दिन और कौन कौन से पर्व एक साथ आ रहे हैं...
बड़ा मंगल (Bada Mangal): कल का दिन हनुमान जी की पूजा का दिन है. वैसे तो हर मंगलवार हनुमान जी की पूजा की जाती है, लेकिन हिन्दू धर्म मे ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है. और इस दिन विशेष रूप से बजरंगबली हनुमान की पूजा की जाती है. कहा जाता है की सुबह सवेरे उठकर स्नान आदि करके जो व्यक्ति हनुमान जी का व्रत और विधि विधान से पूजा करता है, उसपर हनुमान जी की विशेष कृपा हो जाती है. उसके सारे संकट हनुमान जी की कृपा से दूर हो जाते हैं और वो अपने जीवन मे खूब तरक्की करता है. किसी भी तरह के संकट उसपर नहीं आते.
विनायक चतुर्थी 2023 (Vinayak Chaturthi): बता दें की विनायक चतुर्थी भी 23 मई को ही मनाई जा रही है. ये दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है. इस दिन साधक सुबह सवेरे उठकर स्नान आदि करके भगवान गणेश की पूजा उपासना करता है और गणेश व्रत का संकल्प लेकर व्रत करता है. जिनकी कुंडली मे राहू केतू और मंगल का दोष होता है वो इस दिन भगवान गणेश की पूजा के साथ भगवान हनुमान जी की भी पूजा अर्चना करे. ऐसा करने से साधक के सभी ग्रह दोष दूर हो जाते हैं.
शहीदी दिवस गुरु अर्जन देव जी (Shaheedi Diwas Guru Arjan Dev Ji): 23 मई 2023 के दिन ही तीसरा महायोग बन रहा है. इस बार इसी दिन सिखों के 5वें गुरु गुरु अर्जन देव जी का शहीदी पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन पूरे देश मे मीठे पानी की छबील लगाई जाती है और गुरु घर मे कीर्तन, अखंड पाठ और सुखमनी साहिब का पाठ किया जाता है और लंगर लगाए जाते हैं. बता दें की गुरु अर्जन देव जी ने अपनी शहादत से सभी को प्रभु की आज्ञा मे रहने का हुक्म दिया था.