logo

6000mah बैटरी वाला Samsung Galaxy M13 हो गया है सस्ता, जानें New Price

ये फोन 6GB+128GB वेरिएंट के साथ आता है। इस सेल में आप इस फोन को 13,999 रुपये में नही 12,999 रुपये में खरीदा सकते है। आप इस फोन को एक्वा ग्रीन, मिडनाइट ब्लू और स्टारडस्ट ब्राउन वाले कलर में खरीद सकते है।
 
Samsung Galaxy M13

Haryana Update News: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत में Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था। उस समय इस फोन का दाम 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये रखी गई थी। पर अमेजन की सेल में आफ इस फोन को 10,999 रुपये में घर मेंगा सकते है। आफ इश फोन पर 1,000 रुपये की छूट पा सकते है। आप पुरानें फोन को बदलवाकर इस फोन पर आप थोड़ा और डिसकाउंट पा सकते है। उससे इसकी किमत 10,350 रुपये रह जाएगी। पर फोन की अच्छी कंडीशन में रहना जरूरी है। साथ ही इस फोन को आप नो कॉस्ट EMI पर भी घर मेंगा सकते है। 

Flipkart लेकर आया Samsung का सबसे सस्ता 50MP कैमरे वाला फोन, खरीदने वालों की होड़

जानें इसके फिचर्स

आपको बता दे कि ये फोन 6GB+128GB वेरिएंट के साथ आता है। इस सेल में आप इस फोन को 13,999 रुपये में नही 12,999 रुपये में खरीदा सकते है। आप इस फोन को एक्वा ग्रीन, मिडनाइट ब्लू और स्टारडस्ट ब्राउन वाले कलर में खरीद सकते है। इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन 6000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिग सपोर्ट मिलता है। इस फोन का रियर कैमरा 50MP का है। यह फोन 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ मिलता है।  

Flipkart Sale: जल्दी उठाए इस सेल से फायदा, मिल रहा इतना सस्ता Samsung Smartphone, होने को है ख्तम, जानें डिटेल

click here to join our whatsapp group